दल्लीराजहरा – बालोद-दुर्ग से दल्लीराजहरा की ओर जा रही टाटा की 12 चक्का वाहन क्रमांक सी.जी. 08 एल. 2389 चिखलाकसा ओवर ब्रिज मुख्य मार्ग पर पलट गयी। दल्लीराजहरा क्षेत्र के द्वारा बाईपास रोड मांग की जा रही हैं किंतु प्रशासन की अनदेखी के कारण बाईपास रोड का निर्माण नहीं हो सका हैं किंतु इस तरह के भारी वाहनों की लापरवाही एवम ओवर टेक से बड़ी दुर्घटना हो जाने की शंका बनी रहती हैं जिसमे कई बार जान माल की हानि हो चुकी हैं
पूर्व में भी जानमाल की हानि हो चुकी कल की दुर्घटना में भी दो ट्रकों द्वारा चिखलाकसा रेलवे पुल पर ओवरटेक करने के कारण दुर्घटना घटी एक ट्रक पुल के किनारे रेलिंग को तोड़ते हुवे पुल पर पलट गई ।जिससे कई घंटो तक आवाजाही प्रभावित रही गनीमत यह की ट्रक पुल के नीचे रेलवे ट्रेक पर नहीं गिरी ।नहीं तो जानमॉल की हानि हो होने की संभावना थी।पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार बड़े वाहन मालिक द्वारा एवं चालको को समझाई देकर दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास भी किया जाता हैं फिर भी वाहन चालकों द्वारा अधिक ट्रीप लगाने के चक्कर में लापरवाही गाड़ी चलाकर दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं कल की घटना में पर ओवरटेक करना ट्रक चालको की सरासर लापरवाही दिखाई देती हैं। कल के दुर्घटना के पश्चात पुलिस प्रशासन ने मुश्तेती दिखते हुए सुबह से ही हाइड्रा के सहायता से ट्रक को किनारे हटाकर यातायात को सुचारू किया।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें