विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की संवेदनशीलता से हर्षित हुआ बघेल परिवार
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत मारकेल के सेठिया पारा निवासी महिला मनमती पति शियाराम बघेल जो की 80% से अधिक दिव्यांग हैं उन्हें ट्राय साइकिल प्रदान की |
विदित हो की दोनों पैरों से अस्सी प्रतिशत दिव्यांग महिला मनमती जो की अपनी दिव्यांगता की वजह से अपने दैनिक जीवन जीने एवं कोई भी काम नहीं कर रहा था उसने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन से ट्राय साइकिल प्रदान करने का निवेदन किया था जिस पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए समाज एवं कल्याण विभाग से तत्काल ट्राय साइकिल मंगवाकर प्रदान किया |
इस अवसर पर मनमती पति सियाराम बघेल निवासी मारकेल सेठिया पारा ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की ट्राय साइकिल मिलने पर अब उनके जीवन में अब एक नयी रौशनी दिखाई दे रही है अब वे अपने दैनिक जीवन में वो सभी कार्य कर सकते हैं जो सामान्य व्यक्ति कर सकता है उन्होंने कहा की अब उन्हें कहीं भी आने-जाने में आसानी होगी और वे अपना जीवन यापन करने के लिए कोई भी कार्य आसानी से कर सकते हैं |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप अपने विधानसभा क्षेत्र में निवासरत हर दिव्यांग व्यक्ति को उचित साधन मुहैया करवा रहे हैं इसी कड़ी में आज दिव्यांग युवक किशन सिंह ठाकुर ने अपनी परेशानी बताई जिस पर उन्हें तत्काल ट्राय साइकिल प्रदान की गई है जिससे की अब उनके जीवन में आसानी होगी |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह इंटक जिलाध्यक्ष कुलदीप भदौरिया उपस्थित रहे |