नेशनल लोक अदालत में कुल 396 आपराधिक रखे गये थे जिन प्रकरणों का निराकरण हुआ एवं समझौता राशि के रूप में 229451 रुपए प्राप्त हुई। नेशनल लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी श्रीमती सोनी तिवारी (व्यवहार न्यायाधीश) एवं सदस्य अधिवक्ता इसराइल शाह एवं राकेश द्विवेदी थे । नेशनल लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओ का सहयोग रहा, साथ ही बैंक, नगर पालिका, विद्युत विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दल्ली राजहरा न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया
दल्लीराजहरा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के मार्गदर्शन में दिनांक 16.12.2023 को व्यवहार न्यायालय दल्लीराजहरा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।