- संसदीय सचिव विधायक पहुंचे नेगानार धान खरीदी केंद्र
- लेम्पस के प्राधिकृत अधिकारी जयमन मौर्य को दिया प्रमाण पत्र
जगदलपुर संसदीय सचिव एवं जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने धान खरीदी केंद्र नेगानार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रबंधक को किसानों के लिए बैठने, पानी तथा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।इस अवसर पर संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद किसान पुत्र हैं और वे किसानों के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को शसक्त बनाने के लिए आज पूरे देश में सबसे अधिक दर पर धान खरीदी छत्तीसगढ़ में की जा रही है। इस वर्ष 1 लाख 5 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को इस वर्ष 2640 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान का मूल्य मिलेगा, जो देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने लेम्पस के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी जयमन मौर्य को बधाई देते हुए किसानों के हित में कार्य करने व लेम्पस में किसानों को कोई भी परेशानी न होने देने के निर्देश दिए। इस दौरान रेखचंद जैन के साथ सरपंच बलराम कश्यप, बोनो राम, गागरू राम, परदेशी, बुलकू राम, रतन नाग, रामधर, खगु सेठिया, रायनाथ, राजेश, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, सोनारू नाग, मानसिंह ठाकुर समेत ग्रामीण एवं किसान उपस्थित थे।