संयुक्त खदान मजदूर संघ( एटक) दल्ली राजहरा ने लौह अयस्क खदान समूह के उप महाप्रबंधक( कार्मिक) विकास चंद्र के माध्यम से निदेशक प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र को नियमित एवं ठेका कर्मचारियों को सम्मानजनक बोनस (एक्स ग्रेशिया) का शीघ्र भुगतान किए जाने बाबत ज्ञापन सौंपा सचिव कमलजीत सिंह मान ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को प्रतिवर्ष लाभांश के रूप में बोनस एक्स ग्रेशिया की राशि दी जाती है गत वर्ष कंपनी ने 16000 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है।
क्योंकि कंपनी के लाभ में कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।अतः भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को कंपनी के लाभ अर्जित अनुपात में इस वर्ष बोनस (एक्स ग्रेशिया )की सम्मानजनक राशि के हकदार हैं। बोनस एक्सप्रेस की राशि सामान्यतः दुर्गा पूजा उत्सव के पहले दी जाती है। दुर्गा पूजा उत्सव बिल्कुल पास है किंतु प्रबंधन द्वारा एक्स ग्रेशिया पर अब तक मौन रखा गया है । इसी प्रकार भिलाई इस्पात संयंत्र की दल्ली राजहरा की खदानों के उत्पादन में भी ठेका श्रमिकों का बड़ा योगदान होता है ।इसलिए संयुक्त खदान मजदूर संघ मांग करता है ,की प्रबंधन लौह अयस्क खदान समूह की खदानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को बोनस का भुगतान कराने का प्रबंध जल्द से जल्द करें ।
ताकि कर्मचारियों में उत्साह बना रहे। ज्ञापन देते समय सचिव कमलजीत सिंह मान ,दान सिंह चंद्राकर, तोरण लाल साहू, आर पी बरेट ,राजेश कुमार साहू ,ए के रजक ,ओ पी शर्मा ,आर बी सिंह , श्रीनिवासलु, मोती लाल जार्ज, रमेश सिन्हा, देवेंद्र उइके, डी एल सोनवानी, दिलीप सुखदेव ,बाबूलाल बमलैया, गुरमीत सिंह, विष्णु प्रसाद साहू, विजय देशमुख, उमेश पटेल, हंस कुमार ,मिथिलेश वर्मा, अरविंद पाठक, श्याम सुंदर, आदि साथी गण उपस्थित थे।