बीजापुर जिले में मारी गईं 5-5 लाख की ईनामी दो महिला नक्सली, शव बरामद

0
25
  • जप्पेमरका -कमकानार के जंगल में हुई मुठभेड़

जगदलपुर बस्तर संभाग के बीजापुर जिला अंतर्गत जप्पेमरका एवं कमकानार के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5-5 लाख के ईनामी 2 महिला नक्सली मारी गई हैं। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से हथियार, विस्फोट में प्रयोग की जाने वाली सामग्री तथा प्रचार समग्री भी बरामद की गई है।

पश्चिम बस्तर डिवीजन सप्लाई टीम इंचार्ज पंडरू, भैरमगढ़ एरिया कमेटी के एसीएम जोगा, एसीएम सोनू, एसीएम राजेश कड़ती एरिया एमआई इंचार्ज एवं अन्य 10-15 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर थाना मिरतुर गंगालूर क्षेत्र के जप्पेमरका एवं कमकानार के जंगलों में डीआरजी बीजापुर टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्च अभियान के दौरान 25 मई को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे के मध्य सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद कार्डन एवं सर्चिंग के दौरान घटना स्थल से 2 महिला नक्सलियों के शवों के साथ एक नग 9 एमएम पिस्टल एक नग 12 बोर सिंगल शॉट बंदूक, 10 नग जिलेटिन स्टिक, 5 मीटर कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, 500-500 रुपए के 40 नोट कुल 20 हजार हजार रूपए नकद, एक नग वायरलेस सेट, नक्सली वर्दी, पिटठू, दवाईया, प्रतिबंधित नक्सल संगठन की प्रचार प्रसार सामग्री, नक्सली साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गईं। घटना में मारे गये नक्सलियों की पहचान 5 लाख की ईनामी विज्जे ताती ऊर्फ सुक्की गंगालूर एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) के रूप में हुई। विज्जे ताती वर्ष 2008 से नक्सल संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थी। दूसरे शव की पहचान 5 लाख की ईनामी नीला फरसा पति मोटू फरसा ऊर्फ मंगल गंगालूर एरिया कमेटी संदस्य (एसीएम) के रूप में की गई।नीला फरसा वर्ष 2011 से नक्सल संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थी। घटना में मारे गये नक्सलियों की पंचनामा, पीएम एवं अन्य वैधानिक प्रक्रिया पूरी की गई।