अब सही मायने में शांति का टापू बन रहा है बस्तर संभाग, नक्सलियों के आत्मसमर्पण की लगी झड़ी

0
20
  •  साय सरकार और सुरक्षा बलों की पहल का असर
  • बीजापुर जिले में फिर 33 नक्सलियों ने किया समर्पण
  • माओवाद से हो रहा है मोहभंग, मुख्यधारा से जुड़ने की बढ़ी ललक

अर्जुन झा

जगदलपुर दशकों से नक्सली हिंसा से जूझते आ रहे बस्तर संभाग में अब बदलाव की बयार बहने लगी है। माओवादी विचारधारा से अभिप्रेरित होकर हिंसा की राह पकड़ चुके लोगों का अब माओवाद से मोहभंग होता जा रहा है। ऐसे लोग अब हिंसा की राह छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ते जा रहे हैं। नक्सली संगठनों से जुड़े हर आयु वर्ग के स्थानीय ग्रामीण तेजी से पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर रहे हैं। यह चमत्कार राज्य की विष्णु देव साय सरकार, गृहमंत्री विजय शर्मा और पुलिस एवं सुरक्षा बलों की दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत हुआ है। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में नक्सलियों के आत्मसमर्पण की झड़ी लग गई है।

छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार की पुनर्वास नीति, नक्सलियों के खिलाफ कड़े रुख अपनाने का व्यापक असर हुआ है। राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के बार बार ग्राउंड जीरो पर जाकर पुलिस और सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाने तथा नक्सली हिंसा हताहत हुए लोगों के परिजनों से मिलकर उनका दुख दर्द साझा करने

का सुफल भी सामने आने लगा है। पुलिस और सुरक्षा बल दोगुने जोश के एंटी नक्सल मोर्चे पर डटे हुए हैं। इन सभी प्रयासों ने बस्तर की फिजा बदलकर रख दी है। नक्सलियों का आत्मसमर्पण इस बात का गवाह है। संभाग के बीजापुर जिले में फिर एकसाथ 33 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर साय सरकार की ठोस नीति पर भरोसा जता दिया है।

इन्होंने छोड़ी हिंसा की राह

2 लाख के ईनामी नक्सली राजू हेमला ऊर्फ ठाकुर मुरिया 35 वर्ष निवासी कोरसागुड़ा बीरा गुड़ापारा पीएलजीए बटालियन सदस्य, दो लाख की ईनामी महिला नक्सली सामो कर्मा ऊर्फ रनिता मुरिया 24 वर्ष निवासी दुगोली, कंपनी नंबर 5, प्लाटून नंबर 1 ए सेक्शन पार्टी सदस्या, 1 लाख का ईनामी सुदरू पुनेम ऊर्फ हिरोली सुदरू मुरिया 30 निवासी हिरोली गायतापारा , पुसनार आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, सुखराम माड़वी मुरिया 35 वर्ष, निवासी केशामुंडी, जनताना सरकार सदस्य, मिलिशिया प्लाटून कमांडर, सुरेश कुंजाम मुरिया 23 वर्ष निवासी दुगोली, भूमकाल मिलिशिया कमांडर, आयतू पुनेम ऊर्फ डोगुम मुरिया 30 वर्ष निवासी हिरोली गायतापारा थाना गंगालूर, पुसनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन डिप्टी कमांडर, रमेश पुनेम उर्फ पोजा मुरिया 29 वर्ष निवासी हिरोली सरपंच पारा, हिरोली भूमकाल मिलिशिया सी सेक्शन कमांडर, पायकू मड़काम मुरिया 30 वर्ष निवासी करका इंदड़पारा, डुमरी पलनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून बी सेक्शन कमांडर, आयतू कुंजाम मुरिया 22 वर्ष निवासी दुगोली, डुमरी पालनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन कमांडर, मंगल पुनेम ऊर्फ करका मुरिया 41 वर्ष निवासी हिरोली सरपंच पारा, हिरोली भूमकाल मिलिशिया कमांडर, मासा सोढ़ी मुरिया 18 वर्ष निवासी करका मंजारी पारा , करका भूमकाल मिलिशिया बी सेक्शन कमांडर, रेनू पुनेम मुरिया 21 वर्ष हिरोली सरपंच पारा, हिरोली जीआरडी कमांडर, राजू तामो ऊर्फ पांडू मुरिया 35 वर्ष निवासी दुगोली डुमरीपालनार आरपीसी जनतान सरकार सदस्य व आर्थिक शाखा अध्यक्ष, अर्जुन कर्मा उर्फ पिडिदेड़ मुरिया 48 वर्ष निवासी दुगोली, डुमरी पालनार आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष, हुर्रा कर्मा उर्फ बोटी मुरिया 39 वर्ष निवासी दुगोली पद डुमरी पालनार आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, सुखराम कर्मा ऊर्फ मासा मुरिया 39 वर्ष निवासी दुगोली पद डुमरी पालनार आरपीसी सदस्य व डॉक्टर शाखा सदस्य, संजय तामो मुरिया 32 वर्ष दुगोली आरपीसी सीएनएम सदस्य, छोटू पुनेम ऊर्फ बड़गा मुरिया 23 वर्ष निवासी हिरोली सरपंच पारा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, न्याय शाखा सदस्य, पोदिया पुनेम ऊर्फ कुकल पिता मंगु पुनेम उम्र 39 वर्ष जाति मुरिया निवासी हिरोली पद पुसनार आरपीसी डीएकेएमएस कमेटी सदस्य, मंगडू मड़कम ऊर्फ मोंगडु मुरिया 55 वर्ष करका इंदड़पारा थाना गंगालूर, पदनाम डुमरीपालनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, जटिया मड़कम मुरिया 30 वर्ष निवासी करका पटेलपारा थाना गंगालूर, पद करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य, बुधराम ताती मुरिया 27 वर्ष निवासी करका पटेलपारा पद डुमरी पालनार आरसीसी डीएकेएमएस सदस्य, मड़कम मुरिया 27 वर्ष करका इंदड़पारा पद डुमरीपालनार आरपीसी सीएनएम सदस्य, राजू मड़कम मुरिया 23 वर्ष करका इंदडपारा करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य, भीमा मड़कम मुरिया 31 वर्ष निवासी करका इंदड़पारा पद करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य,भीमा मड़कम मुरिया 35 वर्ष निवासी करका छिंदपारा पद करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य, देवा माड़वी ऊर्फ बोमड़ा मुरिया 26 वर्ष करका पटेलपारा करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य, कुमार सोढ़ी मुरिया, 36 वर्ष करका मंजारी पारा पद करका भूमकाल मिलिशिया सदस्य, जोगा मड़कम पिता बामन मड़कम मुरिया 18 वर्ष करका मंजारी पारा भूमकाल मिलिशिया सदस्य, हिड़मा मड़कम मुरिया 26 वर्ष करका इंदड़पारा भूमकाल मिलिशिया सदस्य, सोना मड़कम मुरिया 20 वर्ष करका पटेलपारा भूमकाल मिलिशिया सदस्य, शंकर मड़कम मुरिया 30 वर्ष करका इंदड़पारा आरपीसी सीएनएम सदस्य और बुदरी कारम ऊर्फ बैयमे मुरिया 33 हिरोली गायतापारा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य ने आत्मसमर्पण किया है।

गृहमंत्री शर्मा ने जीत लिया दिल

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों के बहकावे मे आकर भटके युवाओं और ग्रामीणों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जो पहल की है, उसकी सराहना हो रही है। बस्तर संभाग मे जब भी नक्सली घटना हुई, गृहमंत्री विजय शर्मा दौड़े चले आए। हिंसा मे हताहत लोगों और उनके परिजनों दे मुलाकात करने मे श्री शर्मा ने जरा भी देरी नहीं की। यहां तक कि धुर नक्सल प्रभावित गांवों में भी विजय शर्मा बेखौफ पहुंच गए। ऐसे गांवों के लोगों को उन्होंने भरोसा दिलाया कि साय सरकार आपके साथ खड़ी है। कुछ गांवों के सरपंचों और युवाओं को गृहमंत्री विजय शर्मा अपना निजी मोबइल फोन नंबर भी यह कहते हुए दे गए थे कि गांव के हित के काम न होने और कोई परेशानी आने पर मुझे तुरंत फोन करना। रायपुर लौटने के दो दिन बाद श्री शर्मा ने एक गांव के युवक से खुद फोन करके पूछा था कि गांव की बिजली समस्या दूर हुई कि नहीं? उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की इस सदाशयता ने पूरे गांव का दिल जीत लिया और पूरे बस्तर संभाग में भी इसका अच्छा संदेश गया है।इसके अलावा श्री शर्मा ने नक्सलियों के पुनर्वास के लिए नीति बनाने हेतु नक्सलियों से ही सुझाव मांगकर बड़ी ही अच्छी पहल की है। नक्सली समर्थक ग्रामीण भी इससे प्रभावित नजर आ रहे हैं।