ओड़िया समाज के द्वारा उत्कल दिवस पर ओड़िसा बंधु मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया

0
368

दल्लीराजहरा :-उत्कल समिति ओड़िया समाज के द्वारा उत्कल दिवस पर ओड़िसा बंधु मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम मुख्यअतिथि एसके राउतराय डीजीएम एचआर की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। 1 अप्रेल 1936 को ओड़िसा राज्य घोषित कर ओड़िसा राज्य स्थापना किया गया । जिसे ओड़िया समाज उत्कल दिवस के रूप में राज्य सहित देषभर में मनाया जाता है। दल्लीराजहरा ओड़िया समाज के द्वारा उत्कल भवन में मनोंरंजक खेल के साथ विभिन्न प्रतियोगिता डांस काम्पीटिषन , फेंन्सी ड्रेस प्रतियोगिता , रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग, गोली चम्मच, कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। मुख्यअतिथि एसके राउतराय ने अपने संबोधन में राज्य के स्थापना के संबंध में अपने विचार प्रकट करते हुए उड़िसा राज्य गठन के बाद किस प्रकार राज्य का विस्तार हुआ जैसे विष्वविख्यात दार्षनिक स्थल जगन्नाथ मंदिर, लिंगराज मंदिर, कोणार्क मंदिर, चिलीका झील आदि के बारे में विस्तार से बताया गया । संबोधन के अंत में छत्तीसगढ़ राज्य के दल्लीराजहरा को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यअतिथि के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रषांत साहू के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाज के एसआर बास्के, सचिव सुरेष जेना, कोषाध्यक्ष चंन्द्र शेखर, उपाध्यक्ष राजेन्द्र बेहरा, बिजय कुमार भांजा, राजकिषोर मोहन्ती, अषोक बेहरा, प्रषांत साहू, मृत्युन्जय सुथार, दषरथ महंतो, मिहिर रंजन सुन्वाई सहित समाज के सैकड़ों महिला पुरूष व बच्चें उपस्थित थे।