दल्ली राजहरा जेडी ऑफिस परिसर के सामने से गायब हुआ स्टैंड हुआ प्रकट

0
1734
  • जानकारी प्राप्त करने पहुंचे पत्रकार से नपा अधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार मोटरसाइकिल की हवा निकलवाया
  • नगरपालिका उपाध्यक्ष की चोरी की शिकायत पर प्रशासन मौन

दल्लीराजहरा वार्ड क्रमांक 22 जेडी ऑफिस के सामने स्थित सायकल स्टैंड गायब हुआ आज फिर अपने स्थान पर वापस, नए रूप में दिखाई दिया पुरानी सीट के स्थान पर चमकती स्तर हीन सीट बेतरतीब से बना स्टैंड खाना पूर्ति लगा स्टैंड में गुणवत्ताहीन कार्य स्पष्ट दिखाई दे रहा हैं कुछ दिनों पूर्व इस सम्बंध में न. पा. अधिकारी से इस विषय में संज्ञान लेने का प्रयास किया गया था तो उनके द्वारा बताया गया की 6 बिस्तर अस्पताल के निर्माण हेतु उक्त स्टैंड को नगर पालिका द्वारा तोड़ा गया। नगर पालिका द्वारा मनमानी करते हुए बिना किसी अनुमति के शहर के पावर हब कहे जाने वाले जेडी ऑफिस कार्यालय बिल्डिंग के बाउंड्री बॉल को भी तोड़ दिया गया बी. एस. पी.की उक्त बिल्डिंग में वर्तमान समय में 5 शासकीय कार्यालय का संचालन किया जाता हैं जिसमे न्यायालय,सिटी मजिस्ट्रेट तहसील कार्यालय , उपकोषालय एवं राजस्व निरीक्षक कार्यालय शामिल है। किंतु न.पा. के लोगों द्वारा किसके आदेश से उक्त बाउंड्री वॉल को तोड़कर 6 बिस्तर अस्पताल बनाने का प्रयास किया गया ।

जिसे बाद में पुनः बनाया गया। स्टैंड का पुनर्निर्माण नगर पा.अधिकारी के कथन अनुसार नगर पालिका द्वारा कराया गया जा रहा है किंतु यहां पर जानना अत्यंत ही आवश्यक है कि बिना किसी पूर्व प्लानिंग के निर्माण हेतु किस तरह स्वीकृति प्रदान की गई जिसका भूमि पूजन भी क्षेत्र के विधायिका एवं कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया द्वारा कराया गया एवं उनकी गरिमा को ताक पर रख स्थल परिवर्तन कर दिया गया। शासकीय राशि का इस तरह का खुलेआम दुरुपयोग किया क्या जाना कहां तक सही है स्टैंड को तोड़ने एवं पुनर्निर्माण का वह किस मद से किया गया स्टैंड में लगी पुरानी सीट एवं अन्य सामग्री कहां गायब हो गई जिसके स्थान पर नया समान लगाया गया। आम नागरिकों की जबान पर कथन चर्चा में है कि गायब स्टैंड प्रकट हो गया।

  • उक्त साइकिल स्टैंड की चोरी होने की शिकायत नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन द्वारा राजहरा थाने में शिकायत की गई थी किंतु उक्त संबंध में नगर पालिका द्वारा राजहरा थाना द्वारा पूछे जाने पर कोई स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किया गया।
  • इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने पहुंचे पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया गया एवं नगर पालिका अधिकारी द्वारा उनके मोटरसाइकिल की हवा निकाल दी गई।