भाजपा प्रत्याशी पर चुनाव संहिता के उल्लंघन का आरोप

0
72
  • कांग्रेस ने प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को फिर एक पेंच में उलझा दिया

कांकेर भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम की राह में एक और रोड़ा आ गया है। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के निर्वाचन अभिकर्ता सुनील गोस्वामी ने रिटर्निंग ऑफिसर को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि भाजपा और उसके प्रत्याशी ने अदालती आदेश और निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन किया है। इस आधार पर प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

सुनील गोस्वामी ने अपने आवेदन में कहा है कि भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है। निर्वाचन आयोग के नियमानुसार भाजपा और उसके प्रत्याशी को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के 48 घंटे पहले तक इस संबंध में टीवी चैनलों और समाचार पत्रों में आपराधिक मामले के संबंध में घोषणा का प्रसारण कराना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। हाईकोर्ट ने भी एक मामले पर दिए गए अपने फैसले में कुछ इसी तरह की हिदायत दे रखी है। भाजपा और प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ने हाईकोर्ट के फैसले और निर्वाचन आयोग के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। इसलिए उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।