महिलाओं को सिलाई और हैंडीक्राफ्ट का प्रशिक्षण

0
34
  •  अचार पापड़ बनाने का प्रशिक्षण 29 अप्रैल से

जगदलपुर एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जगदलपुर में महिला सिलाई एवं मुलायम खिलौने बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान भारतीय स्टेट बैंक जगदलपुर के श्रेत्रीय प्रबंधक आभास कुमार सतपथी, मुख्य प्रबंधक उपकार वर्मा एवं उप प्रबंधक सत्या राव ने संस्थान में दौरा किया एवं दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षणर्थियों को विभिन्न बैकिंग सेवाओं एवं समस्या के समाधान के बारे में समझाया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक हेमंत सलाम ने क्षेत्रीय प्रबंधक का स्वागत किया एवं चल रहे कार्यक्रम की जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन संस्था की संकाय सदस्य रूमा राॅय ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संकाय सदस्य एन मधुसूदन एवं डीएसटी प्रशिक्षक राधिका गुने एवं संध्यावती नाग उपस्थित रहीं। अगले चरण में अचार पापड़ का प्रशिक्षण 29 अप्रैल से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षणार्थियों हेतु भोजन एवं रहने की निःशुल्क व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी। इस हेतु मोबाईल नम्बर 7974581002 एवं 9806226226 व 9691793812 तथा 9302464979 पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जगदलपुर लाईवलीहुड काॅलेज के पास कार्यालय में आकर भी पंजीयन करा सकते हैं।