डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में मनाया गया 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह

0
102
  • उलनार के स्कूल में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

जगदलपुर डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल उलनार में मनाया गया। विदाई व आशीर्वाद समारोह की शुरुआत हवन पूजन के साथ हुई। कक्षा 12वीं के सभी छात्रों ने हवन में आहुति दी और ईश्वर से अपने उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की।

शिक्षकों ने बच्चों को मंत्र उच्चारण के साथ आशीर्वाद दिया। मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन पूजा अर्चना विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने द्वारा दीप मंत्र के साथ की। आधुनिक जीवन के अनुसार बच्चों का आगमन रैंप वॉक के साथ हुआ। प्राचार्य मनोज शंकर ने अपने आशीर्वचन एवं उद्बोधन में कहा कि विद्यालय जीवन पूरे जीवन का महत्वपूर्ण एवं स्वर्णिम अवसर होता है। उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी के विषय में भी चर्चा की। शिक्षिका मोनिका साहू ने उद्बोधन में बच्चों को कविता के माध्यम से आशीर्वचन दिया। शिक्षिका सुकृति ठाकुर एवं राजेश यादव ने बच्चों को आशीर्वचन दिया। दीपिका यादव ने आशीर्वचन रूप में गीत की प्रस्तुति दी। कक्षा 12वीं के सभी छात्रों ने अपने अनुभव को बांटे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रदर्शन के साथ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम हर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हैं। इसी क्रम में कक्षा दसवीं, 11वीं एवं नवमी के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिससे दर्शक एवं सभी शिक्षक मंत्रमुग्ध हो उठे। यह आयोजन कक्षा आठवीं से 11वीं तक छात्र-छात्राओं के द्वारा भव्य रूप से किया गया।