दिया जाता है लघु और भोजन अवकाश: प्राचार्य

0
59

बकावंड लघु अवकाश और भोजन अवकाश न दिए जाने संबंधी खबर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर के प्राचार्य ने स्पष्ट किया है कि स्कूल में बच्चों को दोनों अवकाश दिए जा रहे हैं। भोजन के लिए बच्चों के घर जाने पर मनाही है। उन्हें टिफिन लेकर आने कहा गया है। अखबार में खबर प्रकाशित हुई थी कि स्कूल में छात्र-छात्राओं को लघु अवकाश एवं भोजन अवकाश नहीं दिया जा रहा है और स्कूल को जेल व यातना गृह बना दिया गया है। प्राचार्य ने इसे सरासर गलत बताते कहा है कि विद्यालय में लघु अवकाश एवं भोजन अवकाश दिया जाता है। छात्र छात्राओं को भोजन करने के लिए घर जाने की मनाही है। यह निर्णय शाला विकास समिति में पारित प्रस्ताव के आधार पर लिया गया है। समिति के समक्ष बात रखी गई थी कि भोजन अवकाश में विद्यार्थी घर जाते हैं, तो घर की दूरी अधिक होने के कारण स्कूल लौटने में अत्यधिक विलंब होता है या जल्दबाजी में विद्यालय आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। यदि अत्यधिक देर हो जाती है तो वे विद्यालय नहीं नहीं आते, बाहर इधर-उधर विचरण करते रहते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखकर छात्र छात्राओं से कहा गया है कि वे घर से अपने लिए टिफिन में भोजन लेकर आएं एवं भोजन अवकाश में शाला परिसर में ही भोजन करें। जिन बच्चों को नाश्ता आदि करना है उसके लिए स्थानीय होटल संचालक एक महिला से बातचीत कर शाला परिसर में ही नाश्ता लाकर विक्रय करने हेतु अनुमति दी गई है। ताकि छात्र विद्यालय परिसर से बाहर ना जा सकें, शाला समय में उपस्थित रहकर अध्ययन कर सकें। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए ऐसी व्यवस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में की गई है।