मोहला – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लाक इकाई- मोहला की महत्वपूर्ण ब्लाक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न समस्याओं को पूरा कराने पर चर्चा किया गया, बैठक के उपरांत अनुविभागीय अधिकारी- मोहला तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी- मोहला को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के बिंदु निम्नानुसार है-
➡️ 01. नान डी.एड./बी.एड. के कारण कटौती राशि की एरियर्स प्रदान करने संबंध में।
➡️ 02. समयमान वेतनमान की एरियर्स की राशि के प्रदान करने संबंध में।
➡️ 03. अनुकम्पा नियुक्ति की प्रकरण को जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय- राजनांदगांव भेजने के संबंध में।
➡️ 04. ब्लॉक स्तरीय परामर्श दात्री बैठक के संबंध में।
इसके अलावा बैठक में निम्न बातों पर चर्चा हुआ जिसमें प्रमुख रहा।
➡️ 01. श्रीमती सुशीला देशमुख जी को सेवानिवृत्त होने पर फेडरेशन परिवार की ओर से बिदाई देने के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा किया गया ।
➡️ 02. आकस्मिक निधन/दुर्घटना होने या सेवानिवृत्त होने पर संगठन की ओर से राहत कोष के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा किया गया।
➡️ 03. ब्लॉक स्तरीय अनुशासन समिति गठित किया गया जिसमें 05 सदस्य शामिल किया गया,जिसमें राजकुमार यादव,राधेश्याम नेताम,उमाशंकर दिल्लीवार,सुशील शांडिल्य,राजकुमार सरजारे है।
फेडरेशन के जिलाध्यक्ष-शंकर साहू,प्रदेश महासचिव-राजकुमार यादव,ब्लॉक अध्यक्ष-सुनील शर्मा,ब्लॉक सचिव-मक्खन साहू,ट्राईबल विभाग प्रभारी- राधेश्याम नेताम व फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला शिक्षाधिकारी-राजनांदगांव के द्वारा 19/08/2020 को 04 सूत्रीय मांगों को विकासखण्ड शिक्षाधिकारी-मोहला को पूरा करने आदेशित किया गया था,लेकिन 13 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मांग पूरा नहीं किया गया है,जो कि शिक्षकों के साथ अन्यायपूर्ण रवैया है,अगर 10 दिनों में मांगों को पूरा नही किया जाता है तो विकासखण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय-मोहला के सामने फेडरेशन के समस्त साथीगण पंडाल लगाकर सत्याग्रह आंदोलन करेगा,जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित अधिकारी की होगी।
फेडरेशन द्वारा मांगों की ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रुप से राजकुमार यादव (प्रदेश महामंत्री),शंकर साहू (जिला अध्यक्ष-राजनांदगांव), सुनील शर्मा (ब्लाक अध्यक्ष मोहला),राधेश्याम नेताम (ट्राईबल विभाग प्रभारी),मक्खन साहू (ब्लॉक सचिव),सुशील शांडिल्य (कोषाध्यक्ष), उमाशंकर दिल्लीवार(ब्लाक उपाध्यक्ष), रामप्रसाद धृतलहरे (कार्यकारिणी सदस्य),धर्मेन्द्र सिन्हा(जिला मीडिया प्रभारी), शिवशंकर कोर्राम(जिला महासचिव), मीतेंन्द्र बघेल(जिला संयुक्त महामंत्री), गायत्री ठाकुर (जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ),लेखराम साहू (संकुल अध्यक्ष), दीनदयाल मौहान (संकुल अध्यक्ष), कृष्ण कुमार साहू(ब्लाक महामंत्री),भरत भेापलेे(ब्लॉक महासचिव), राजु चौरे(ब्लाक संगठन सचिव),दिनेश कुमार आडील(ब्लॉक संगठन मंत्री), दीपक राजपूत (संकुल प्रभारी), लोकेश कुमार ठाकुर(ज़ोन प्रभारी), गजेन्द्र भुवार्य(ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य), पवन कोमरे(ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य), कौशल किशोर साहू (संकुल अध्यक्ष) आदि उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी मीडिया मे मक्खन साहू ब्लॉक सचिव- मोहला ने दी है।