रायपुर – एसीबी ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए चार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है | प्रदेश में इस तरह की बड़ी कार्यवाही की गई है जहाँ एक ही दिन में चार लोग इनके हत्थे चढ़े | प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई वह इस प्रकार है –
1. रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर
जनपद पंचायत सीईओ विनय गुप्ता को 60 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ठेकेदार को भुगतान का चेक देने के लिए 1 लाख रुपए मांग रहा था। ठेकेदार द्वारा इसकी शिकायत की गई थी |
2. सिमगा जिला बलौदा बाजार
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के उप अभियंता सुनील कुमार अग्रवाल को 12000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार, उप अभियंता सुनील कुमार अग्रवाल ने सीसी रोड निर्माण कार्य के मूल्यांकन और सत्यापन के लिए रिश्वत की मांग की थी |
3. बतौली जिला सरगुजा
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सहायक ग्रेड 2 प्रमोद गुप्ता ने सातवें वेतनमान के एरियर की राशि निकलवाने की एवज में 10,000 रुपए की मांग कर रहा था । एसीबी की अंबिकापुर यूनिट द्वारा सत्यापन के बाद ट्रेप कर आरोपी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
4. नारायणपुर जिला
राज्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी किशोर कुमार मेश्राम को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। प्रार्थी को अन्य शाला में संलग्नीकरण के लिए 10 हजार रुपये की मांग की थी जिस पर एसीबी जगदलपुर यूनिट द्वारा ट्रैप कर पकड़ा गया |
प्रार्थियों की शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने प्लान बनाकर जिस क्षेत्र से शिकायत मिली थी उनके आधार पर ट्रैप कर या टीम द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया |