पूर्व मंत्री गागड़ा और भाजपा नेता पर ठेकेदार से उगाही का आरोप*

0
51
  • बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने जारी किए लेनदेन के बैंक डिटेल
  • कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच आरोप – प्रत्यारोपों का दौर

बीजापुर बुधवार को बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने एक पत्रवार्ता में आयोजित कर आरोप लगाया कि पूर्व वनमंत्री व भाजपा नेता महेश गागड़ा एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवकुमार रायडू ने तेंदूपत्ता ठेकेदार सुधीर कुमार माणिक को डरा- धमकाकर तेंदूपत्ता मजदूरों के रुपयों को भैरमगढ़ निवासी अपने रिश्तेदार पेखन गागड़ा के बैंक खाता क्रमांक 11521261288 में डलवाकर डकार लिया है।विधायक श्री मंडावी ने सवाल उठाया कि पूर्व मंत्री के रिश्तेदार के खाते में इतनी राशि कैसे आई ? पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और लवकुमार रायडू का यह कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। विधायक विक्रम मंडावी ने महेश गागड़ा और लवकुमार रायडू पर यह आरोप भी लगाया कि इन दोनों ने तेंदूपत्ता ठेकेदार को डरा धमका कर उनकी 12 मोटर सायकिलों को भी अपने कब्जे में कर लिया है। मजदूरों की तेंदूपत्ता मजदूरी भुगतान कि राशि डरा धमकाकर अपने रिश्तेदार के खाते में डलवाने के बाद ठेकेदार पर परिवहन भाड़ा भुगतान बताने के लिए के दबाव बनाने का प्रयास किया गया है। मंडावी ने कहा कि लूट के इस खेल में पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा और भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवकुमार रायडू की पूरी संलिप्तता है। विक्रम मंडावी ने पत्रकार वार्ता में यह भी कहा कि महेश गागड़ा जबसे चुनाव हारें हैं, तबसे वे प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन पर उल- जलूल आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने में लगे हुए हैं, ताकि वे मीडिया की सुर्खियों में बने रह सकें। विधायक का कहना है कि इस मामले की सूक्ष्मता से जांच होनी चाहिए। वन विभाग के सीसीएफ से भी इसकी शिकायत की गई है। तेंदूपत्ता ठेकेदार को इस तरह डराया धमकाया कि वह यहां आने के लिए मजबूर हो गया था। ठेकेदार ने बैंक के माध्यम से किस्तों में रकम का भुगतान किया है। इसके लिए बैंक भुगतान संबंधी दस्तावेज भी विधायक ने प्रस्तुत किए। विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र के तेंदूपत्ता मजदूरों को समय आने पर सामने लाया जाएगा। तेंदूपत्ता परिवहन भुगतान के मसले पर उन्होंने बताया कि ठेकेदार व वाहन मालिकों के बीच दर को लेकर भुगतान लंबित है। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जिला सदस्य सोमारु कश्यप भी उपस्थित थे।

दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा : गागड़ा

पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश गागड़ा ने विधायक विक्रम मंडावी के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि श्री मंडावी ने जो आरोप लगाए हैं, उन आरोपों को दस दिन के अंदर साबित करें, अन्यथा वे मंडावी के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का दावा करेंगे। पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने पत्रकारों से कहा कि विधायक को स्थानीय ग्रामीणों की मदद करनी चाहिए। ऐसा न कर वे उल्टे ठेकेदार का प्रवक्ता बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक विक्रम मंडावी ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का आरोप लग रहे हैं। महेश गागड़ा ने कहा कि वे बीजापुर एसपी को आवेदन देकर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करेंगे। आरोप सिद्ध नहीं हुआ तो विधायक पर मानहानि का मुकदमा मंडावी के खिलाफ दायर करेंगे।