दिल्ली जाने से पूर्व भूपेश बघेल ने भाजपा पर साधा निशाना साथ ही कहा धान खरीदी को लेकर किसानों को चिंता करने की जरुरत नहीं, यदि आवश्यकता पड़ी तो समय में वृद्धि की जाएगी

0
84

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बीते कुछ दिनों से मौसम ठीक न होने की वजह से राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की स्थिति प्रभावित हुई है। इसको लेकर किसानों को चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। मौसम ठीक होते ही उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी में तेजी लायी जाएगी।

भाजपा पर निशाना साधते हुए दिल्ली जाने से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का देश में अस्तित्व समाप्त हो रहा है और उसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले ही भारतीय जनता पार्टी के मंत्री विधायक भाजपा छोड़कर जा रहे हैं निलंबित आईपीएस अधिकारी जेपी सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें जवाब देने योग्य कुछ भी नहीं है कानून अपना काम कर रहा है मामला न्यायालय में विचाराधीन है और गिरफ्तारी के बाद वह अपने बचाव के लिए उल जलूल बातें कर रहे हैं |

छत्तीसगढ़ में डायरी से मचे बवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के द्वारा इसकी जांच की जा रही है आज कुछ देर बाद वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं जो भी बातें इस डायरी में हैं उसकी सत्यता पुलिस निकालकर जनता के सामने रख देगी भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार के आरोप पर कहा कि 15 वर्षों तक भ्रष्टाचार करने वाले हमारी पारदर्शी सरकार के ऊपर आरोप लगा रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई भी मुद्दे नहीं है और कल खुद शिक्षा मंत्री ने मुझसे मुलाकात करके जांच करने के लिए कहा था उस पर रायपुर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जांच चल रही है और बहुत जल्द ही इसका खुलासा भी हो जाएगा |