- बस्तर सांसद दीपक बैज की पहल रंग लाई, सड़क चौड़ीकरण के लिए केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति
- कोंडागांव – नारायणपुर हाइवेपर 322.40 करोड़ की लागत से पेड शोल्डर कॉन्फ़िगरेशन व 2 लेन में होगा उन्नयन
जगदलपुर सांसद दीपक बैज की पहल पर केंद्र सरकार ने कोंडागांव नारायणपुर हाईवे एनएच 300 डी के चौड़ीकरण व टू लेन में उन्नयन के लिए 322. 40 करोड़ रु. की मंजूरी दी है। अब यह सड़क नेशनल हाईवे की तरह सुविधायुक्त हो जाएगी तथा आवागमन और भी सुगम हो जाएगा। बस्तर सांसद दीपक बैज लगातार बस्तर के विकास कार्यों के लिए लोकसभा में लगातार सक्रियता के साथ आवाज उठाते रहे हैं। वे बस्तर में सड़क, रेल,हवाई सेवा एवं अन्य मुद्दों को लेकर संसद में हमेशा मुखर रहते हैं। उसी का नतीजा है कि एनएच 130 डी कोंडागांव – नारायणपुर सड़क के चौड़ीकरण, पेड शोल्डर कॉन्फिगिरेशन व टू लेन में उन्नयन हेतु केंद्र सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से 322.40 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिली है। जल्द ही सड़क का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।सांसद बैज की सक्रियता का लाभ बस्तर को मिलता दिख रहा है। इसके लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति बैज ने आभार व्यक्त किया है।