केबल वायर चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
546

आरोपीयों द्वारा रात्री में केबल वायर चोरी की घटना को दिया गया अंजाम, पकडे गये चोर

थाना अर्जुन्दा पुलिस की कडी कार्यवाही से सहमे हुए है थाना क्षेत्र के अपराधी

पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम एवं अनुविभागीय अधिकारी सोनसाय मौर्य के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी अर्जुन्दा कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में चोरी के मामले में एक विशेष टीम तैयार की गई।

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

मामला थाना अर्जुंदा क्षेत्र का है प्रार्थी डोमन सिंह मरकाम पिता भगवान सिंह मरकाम उम्र 55 साल साकिन ओडारसकरी थाना अर्जुन्दा हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.03.2022 के दरमियानी रात को कोई कोई अज्ञात चोर इसके खेत में लगे मोटर पंप के केबल वायर व इन्द्रेश देशमुख तथा घनश्याम साहु के खेत में लगे मोटर पंप के केबल वायर को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना अर्जुन्दा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 44/2022 धारा 379 भादवि0 कायम कर पतासाजी किया गया। संदेही विनोद यादव व पुरूषोत्तम मानिकपुरी से पुछताछ करने पर दिनांक 08.03.2022 के दोपहर प्लानिंग कर डुडिया बाट ओडारसकरी पहुंचकर 03 मोटर पंप के केबल वायर को चोरी कर वायर के अन्दर के तांबा को निकालकर टुकडों में कांटकर मटेवा नर्सरी बांध किनारे झाडी में छिपाकर रखना मेमोरेण्डम बताये।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी विनोद यादव व पुरषोत्तम मानिकपुरी के निशानदेही पर केबल वायर के तांबा तार व अपराध में उपयोग में लाये प्लास को बरामद कर गवाहों के समक्ष जप्त कर चोरी गये मशरूका कुल कीमती 6400 रूपये में से 4000 रूपये लगभग तांबा तार को बरामद किया गया। आरोपीगणों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से आरोपीगण 01. विनोद कुमार यादव पिता जगदीश यादव उम्र 31 साल 02. पुरूषोत्तम मानिकपुरी पिता स्व0 प्रहलाद दास मानिकपुरी साकिनान अर्जुन्दा थाना अर्जुन्दा जिला बालोद छ0ग0 को गिरफतारी का कारण बताकर दिनांक 21.03.2022 के क्रमश 14.20, 14.30 बजे गिर0 कर विधि अनुसार गिर0 की सूचना परिजनों को दी गई। जो कि मामला अजमानतीय जुर्म होने से आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png

उपरोक्त चोर को पकड़ने में थाना प्रभारी अर्जुन्दा कुमार गौरव साहू,सउनि डोमन साहू, प्रधान आरक्षक विकास सिंह,आर.बलदेव महावीर, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, नेमसिंग,कमलेश रावटे की विशेष भूमिका रही।

This image has an empty alt attribute; its file name is kashmir.jpg