संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं महापौर सफीरा साहू के प्रयासों से शहर के विभिन्न वार्डों में 7 करोड़ की सड़कों के निर्माण की स्वीकृति

0
65

शहर के विभिन्न वार्डों में अधोसंरचना मद से बनेगा बीटी एवं सीसी सड़क

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन एवं महापौर सफीरा साहू के प्रयासों से जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों में 7 करोड़ रुपए के बीटी सड़क एवं सीसी सड़क के निर्माण कार्य के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने स्वीकृति प्रदान की है |

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन एवं महापौर सफीरा साहू ने शहर की सड़कों के नव निर्माण हेतु एक मुश्त 7 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री माननीय शिव डहरिया जी का आभार व्यक्त किया |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जिन्हें आज पूरे देश में विकास पुरुष के नाम से जाना जा रहा है उनके कुशल नेतृत्व में गढबो नवा छत्तीसगढ़ की अवधारणा के अनूरूप नगरीय निकायों का विकास किया जा रहा है आज शहरी क्षेत्रों में विकास की धारा बह रही है सड़क पुल पुलिया नाली जैसे अधोसंरचना के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है जिससे की नगरीय निकाय क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना ना पड़े |

उन्होंने कहा की कुछ माह पूर्व ही शहर में सड़कों के निर्माण हेतु उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय शिव डहरिया जी से मुलाकात कर 7 करोड़ रुपए के सड़कों के निर्माण हेतु अनुरोध किया था जिसपर संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री जी ने तत्काल स्वीकृति प्रदान की है इसके लिए वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय शिव डहरिया जी का आभार व्यक्त करते हैं |

महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा की गढबो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर जगदलपुर शहर का विकास किया जा रहा है इस हेतु प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया जी एवं नगरीय प्रशासन विभाग के संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन जी का लगातार आशीर्वाद एवं सहयोग प्राप्त हो रहा है शहर विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं है दृढ़ इच्छाशक्ति से आज शहर के अधोसंरचना विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है महापौर श्रीमती सफीरा साहू के प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन विभाग रेखचंद जैन का आभार व्यक्त किया |