दीपक बैज ने लखेश्वर बघेल के इलाके में किया चुनावी तैयारी का शंखनाद
(अर्जुन झा)
बकावंड/जगदलपुर – बस्तर अंचल में विकास की बयार बह रही है। तीन साल में बस्तर के पिछड़ेपन की टीस कम करने के निरंतर प्रयास जारी हैं। बस्तर लोकसभा क्षेत्र मेंगांव गांव सांसद दीपक बैज पहुंच कर भूपेश बघेल सरकार के लोकहित के काम की प्रगति के साक्षी बन रहे हैं। अब बस्तर विधानसभा क्षेत्र के गांवों के तेज गति से विकास का दौर सामने आया है। बस्तर सांसद दीपक बैज, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने मिलकर बस्तर विकास की अलख जगाई है। बस्तर सांसद, बस्तर विधायक एवं बस्तर ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने बस्तर ब्लॉक के मुंडापाल में नवनिर्माण पंचायत भवन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद दीपक बैज ने कहा कि बस्तर विधानसभा से लखेश्वर बघेल को फिर से विधायक बनाना है। बस्तर विधायक बघेल ने कहा कि आज बड़ी खुशी की बात है कि आज हमने भवन एवं सी.सी.रोड का लोकार्पण किया है। हम ग्रामीण क्षेत्रों में समस्या समाधान और विकास के काम कर रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत हम लगातार लोगों की जरूरत के अनुरूप घर घर तक जल पहुंचाने का काम कर रहे हैं। राजीव गांधी मितान योजना के तहत सभी लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं और इस योजना में युवती भी जुड़ सकती हैं।प्रत्येक समूह को सालाना एक एक लाख रुपये दिया जाएगा। इस योजना अंतर्गत अगर पानी की कमी है तो तुरंत एक गाड़ी भेजकर हम इस समस्या को तुरंत निराकरण कर देंगे। बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा कि सभी युवा प्रसन्न हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भूमिपूजन में भी रहा। आज शुभारंभ में भी उपस्थित हूं इतने बड़े बस्तर लोकसभा क्षेत्र होने की वजह से नहीं पहुंच पाता हूँ लेकिन आज मुंडापाल में उपस्थित होकर अच्छा लग रहा है। मुख्यमंत्री जी के माध्यम से हम लगातार ग्रामीण क्षेत्रों को एनएच से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं और उत्तरप्रदेश दौरे के दौरान बहुत से कामों का उल्लेख किया। छत्तीसगढ़ विकास के काम में बहुत आगे है। छत्तीसगढ़ छोटा प्रदेश होने की वजह से भी कई गुना बेहतर है। हमने कोरोना से मुकाबला जैसे मामलों में भी बढ़ चढ़कर काम किया और लोगों को राहत दी है। हमारे जनप्रतिनिधि जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं इसलिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पहुंचकर लोगों से रूबरू हो रहे हैं। बस्तर ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार ने एक घंटे के अंदर सभी किसान भाइयों का कर्जा माफ किया। देश मे पहला ऐसा राज्य है जो कि पच्चीस सौ रुपये में धान खरीदी कर किसानों को राहत देता है। सांसद दीपक बैज, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने ग्राम पंचायत भाटपाल में सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर उप स्वास्थ्य केंद्र के जीणोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया।
छत्तीसगढ़ के चुनाव अभी दूर है लेकिन बस्तर लोकसभा सांसद दीपक बैज ने अभी से विधानसभा क्षेत्रों में विधायक को आगे रखकर चुनाव की मैदानी तैयारी तेज कर दी है। उनका मानना है कि हमारी सरकार ने तीन साल में जो कार्य किये हैं, उससे काफी विकास हुआ है और जनता को राहत मिली है। सुदूर अंचल में भी विकास का उजियारा फैला है। इसे और गति देना है ताकि हमारी इस सरकार के कार्यकाल में जनता की सारी उम्मीदें पूरी हो सकें तथा अगले चुनाव में कांग्रेस को जनता का वैसा ही आशीर्वाद प्राप्त हो, जैसा पिछले चुनाव में प्राप्त हुआ। इस तरह बस्तर सांसद दीपक बैज ने बस्तर में चुनावी तैयारियों का शंखनाद कर दिया है। वे वरिष्ठ विधायक और बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के साथ तैयारी में जुटने के साथ ही अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास की रफ्तार और तेज करने विधायकों के साथ सक्रिय हैं।