बस्तर विधानसभा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने दी करोड़ों की सौगात

0
156

बस्तर विधानसभा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जी ने 329.96 करोड़ की सौगात देकर भूमि पूजन किया

♦️ छ.ग.ग्रा.स.वि.अ.परियोजना क्रियान्वयन इकाई 2 जगदलपुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत खामेस्वरी पारा सड़क का नवीनीकरण डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया जिसकी लागत राशि 22.09 लाख रुपये है

♦️ गुडापारा छिनारी से खासपारा करंजी सड़क का नवीनीकरण डामरीकरण कार्य जिसकी लागत राशि 47.12 लाख रुपये है

♦️ खासपारा जैतगिरी कोस्टागुडा पारा बनियागांव सड़क का नवीनीकरण डामरीकरण कार्य जिसकी लागत राशि 64.83 लाख रुपये हैं

♦️ करपावंड जैबेल पुजारीपारा तोंगकोंगेरा सड़क का नवीनीकरण डामरीकरण कार्य जिसकी लागत राशि 50.63 लाख रुपये की है

♦️ बस्तर विधानसभा के सुदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल क्षेत्र में ग्रामीण विकास संभाग SCA विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत स्लैब पुलिया निर्माण कार्य जेबेल से तेंदूबाहर तक जिसकी लागत राशि 12.3 लाख रुपये की है

♦️ आर.आर.सी.सी.स्पान स्लैब पुलिया निर्माण कार्य जिसकी लागत राशि 103.46 लाख रुपये है

♦️ बस्तर विधायक ने कहा कि यह सुदूर अंचल क्षेत्रों के लिए हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के मंशा अनुरूप जबसे छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी है प्रत्येक गांव को मेन रोड से जोड़ने की प्रयास लगातार चल रही है अब संवेदनशील क्षेत्रों के लोगों को नहीं होगी कोई परेशानी अब मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा प्रत्येक ग्राम पंचायतों को अब शिक्षा,स्वास्थ्य,के लिए भी कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा |

♦️ जिसमें मौजूद रहे जेल सदर्शक सदस्य दिनेश यदु, जिला पंचायत सदस्य धनुरजय कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुखदई बघेल,रमेश माधवानी, शोभामणि दास, बुधसिंह, दिनेश सिंह,राजेश कुमार, गणेश, जदू, भकचंद, सरपंच हरनबति, जमीर कश्यप,मोहनलाल भारती, लछमण नेताम,मंगरी कश्यप, नंदकिशोर नाग, एवं समस्त कार्यकर्तागण व ग्रामवासी उपस्थित रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg