बालीकोंटा में त्रिकोणीय मुकाबले में फुलमती ने मारी बाजी

0
127

जगदलपुर। बस्तर जिले में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पंचायतों में उपचुनाव कराए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में जगदलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के बालीकोंटा में भी चुनाव हो रहा है। बालीकोंटा में त्रिकोणीय मुकाबले से रोमांचक मुकाबले में फुलमती कश्यप ने बाजी मारी है।

जगदलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के बाली कोंटा में तायमनी कश्यप के स्वास्थ्यगत कारणों से उनकी मौत हो गई जिसकी वजह से उपचुनाव हुआ। 20 जनवरी को इस हेतु चुनाव हुआ। पिछले दो चुनाव से तायमनी कश्यप से दो बार चुनाव में पराजित हुई थी किंतु इस बार फुलमती कश्यप ने चुनाव में जीत हासिल किया।

लक्ष्मनी ,लच्छनी और फूलमती थे चुनाव मैदान में

बालीकोंटा पंचायत उपचुनाव में लक्ष्मनी, लच्छनी और फूलमती चुनाव मैदान में थे। लक्ष्मनी कश्यप वर्तमान में पंच हैं और कार्यवाहक सरपंच की जवाबदारी संभाल रही थी। वहीं लच्छनी पूर्व सरपंच तायमनी की देवरानी सरपंच कुर्सी घर में रहे उसके लिए प्रयासरत थी। इसी प्रकार फूलमती जोकि पूर्व सरपंच रह चुकी है और पिछले चुनाव में तायमनी कश्यप से हार चुकी है जिससे वह सरपंच बनने एड़ी चोटी का जोर लगा रही है,इस बार विजयश्री हासिल किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg