R S S के नगर संघ संचालक द्वारा विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष शंकर साहू का सम्मान

0
278

नगर के संघ संचालक आर एस एस के प्रमुख राजेंद्र राठी कन्हैयालाल कुकरेजा जस केतन जसकी किरण सिन्हा नागेंद्र चौधरी के द्वारा विश्व हिंदू परिषद के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष शंकर साहू का सम्मान किया गया नगर कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन राय तथा परिषद के उपाध्याय रामू भारती गणेश निषाद हरीश बाग मंत्री गोलू जयसवाल प्रचार प्रसार प्रमुख किशोर जैन जी मातृ शक्ति नगर संयोजिका जानकी यादव का सम्मान भगवा गमछा पहनाकर किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा हिंदुत्व के प्रति जागरूक करना और सभी हिंदुत्व को एकत्रित करने का संकल्प लिया गया

आज देश ही नहीं विदेशों में भी हिंदुत्व का गुणगान किया जाता है हम कट्टर सनातनी हैं यह एक सुखद अनुभूति है कि हिंदू अपने धर्म तथा समाज के लिए एकजुट हो रहा है आज का हमारा संघर्ष हमारी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित जीवन तथा संस्कार अवश्य देगा इस सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से R S S प्रमुख राजेंद्र राठी कन्हैयालाल कुकरेजा किरण जस की रमेश पेंढारकर जी महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष किरण सिन्हा किसान मोर्चा प्रदेश का सदस्य मोनू चौधरी युवा मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य भूपेंद्र श्रीवास युवा मोर्चा जिला महामंत्री सोनू ढकेल विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव और हिंदुत्व प्रेमी और संघ के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home