डौंडी ब्लाक के सहायक शिक्षक का “पढ़ाई तुहर दुवार” के अंतर्गत संपूर्ण छत्तीसगढ़ में हमारे नायक के रूप में चयन ——–

0
460

शासकीय प्राथमिक शाला ककरेल के प्रभारी प्रधान पाठक टुमन लाल सिन्हा जी को छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा विभाग द्वारा हमारे नायक में चयन होने पर शासकीय प्राथमिक शाला ककरेल के संपूर्ण स्कूल स्टाप शाला प्रबंधन समिति व ग्राम वासियों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।

टुमन लाल सिन्हा जी को छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा विभाग द्वारा वर्कशीट निर्माण कार्य में उनके उल्लेखनीय कार्य हेतु छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा विभाग द्वारा हमारे नायक के रूप में चयन किया गया है। जोकि डौंडी ब्लाक व जिला बालोद के लिए बहुत ही गौरवान्वित करने वाला विषय है। इस वर्कशीट के द्वारा आंगनबाड़ी के छात्रों को मैं लर्निंग आउटकम प्राप्त करने में बहुत ही आसानी होगी । टुमन लाल सिन्हा जी द्वारा बनाए गए गतिविधियों के माध्यम से उक्त लर्निंग आउटकम को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है । टूमनलाल सिन्हा जी को जिस आधार पर संपूर्ण छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ सरकार की योजना पढ़ाई तूहर द्वार का नायक चुना गया है तथा उनके द्वारा किए गए स्कूल शिक्षा पद्धति के विकास के लिए किये गए उल्लेखनीय कार्य इस प्रकार से हैं ।

1. वर्कशीट निर्माण

2. शिक्षण सहायक सामग्री निर्माण

3. मोहल्ला क्लास का सफल संचालन

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4-1024x575.png

4. आम राइट प्रयोजन का सफल क्रियान्वयन

5. सेतु पाठ्यक्रम आधारित वर्कशीट निर्माण

6. शालामें प्रिंट रिच वातावरण का निर्माण

7. अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन

8. खिलौना निर्माण और

9. कोविड-19 में फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाना

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png