एक उड़ान मातृत्व के नाम’ का हुआ सफल आयोजन

0
104

जगदलपुर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन जगदलपुर के अंतर्गत अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में निशा स्वर फाउंडेशन के संग ‘एक उड़ान मातृत्व के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरमपुरा जगदलपुर में किय गया। मुख्य अतिथि श्रीनिवास राव मद्दी ने महिलाओं की तारीफ़ करते हुए कहा कि नारी जननी है संसार की रचयिता है, शक्ति है। उन्होंने मातृत्व योजना की जानकारी देते हुए बताया की 5000 रुपए तीन किस्तों में गर्भकाल के दौरान और 1000 रुपए जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक गर्भवती माता को केंद्र सरकार के द्वार दी जा रही है। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर माह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह राशि सीधे लाभार्थी महिला के बैंक खाते में ट्रांसफ़र कर दी जाएगी। इसकी पहला किस्त जल्द ही महिलाओं के खाते में जमा होगी। इस प्रकार उन्होंनो केन्द्र और राज्य सरकार को महिलाओं की हित रक्षक सरकार कहा और महिला दिवस की सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी।

निशा स्वर फाउंडेशन के संस्थाप निशा नागवंशी ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 215 गर्भवती महिलाओं और 102 मितानिनों को मातृ एवं शिशु स्वास्थ के क्षेत्र लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के मद्देनजर सम्मानित कर उन्हे उपहार के साथ, सेनेटरी पैड, पोषक लड्डू और गर्भकाल के दौरान क्या करे और क्या ना करे इसकी जानकारी वाला पर्चा दिया गया। साथ ही उन्होंने स्वस्थ विभाग के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए डॉक्टरों और कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह की 9 और 24 तारीख को अयोजित किए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आभियान में गर्भवती माताओं की निशुल्क जांच एवं उपचार और पौष्टीक भोजन भी दिया जाता है। इसका उद्देश्य उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हांकित कर उनके सुरक्षित प्रसव की प्लानिंग करना है। ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीनिवास राव मद्दी पूर्व अध्यक्ष वन विकास निगम मंडल, पद्मश्री धरमपाल सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष जगदलपुर वेदवती कश्यप, महापौर सफीरा साहू, नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे, निर्मल पाणिग्रही पार्षद, सुधा मिश्रा , सुरेश गुप्ता, लक्ष्मी कश्यप, अतुल कौशल, विजय भारत, एल. ईश्वर राव, शिवेंश मिश्रा, रिंकू पांडे, श्रीपाल नाहटा, निशा स्वर वेलफेयर फाउंडेशन संस्था की संस्थापक निशा नागवंशी, सह संस्थापक झरना मोहंती, सतिंदरपाल सिंह, सुरेंद्र मोहंती, सतीश उपाध्याय, प्रयास चिखिलीकर, रजत जैन, शिवांगी मिश्रा, विशाल नारायण शुक्ला, जिला टिकाकरण अधिकरी डॉ सी. मैत्री, डीपीएम डॉ. रीना लक्ष्मी, डॉ. पूनम गजभीम, डॉ. एंजिल पलक, बी.संतोष, संभागीय सलाहकार, संजीव दुबे शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, नईम कुरैशी मितानिन कोऑर्डिनेटर के अलावा मितानिन ट्रेनर, स्टाफ नर्स, सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, बड़ी संख्या में मितानिनें और अन्य लोग उपस्थित थे।