सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचंद जैन शामिल हुए श्रमिक दिवस समारोह में

0
120

श्रम शक्ति में वह ताकत है जो फौलाद को भी पिघला कर आकार दे देता है श्रमिकों का सम्मान देश का सम्मान – दीपक बैज

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद श्रमिकों के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई हैं श्रमिक संगठनों से अनुरोध है की वे श्रमिकों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सतत् प्रयास करें – रेखचंद जैन

छ: हितग्राहियों को श्रमिक दिवस के अवसर पर सिलाई मशीन, 1 हितग्राही को मुख्यमंत्री बीमा योजना के तहत 1 लाख रुपए, 3 हितग्राहियों को भी भगिनी प्रसुति योजना के तहत 20-20 हजार, मुख्यमंत्री नोनी सुरक्षा योजना के तहत 1 हितग्राही को 20 हजार, 6 हितग्राहियों को छात्रवृत्ति योजना के तहत 11.500 रुपए प्रदान किया अतिथियों ने |

छत्तीसगढ़ कर्मकार श्रमिक संघ के द्वारा श्रमिक दिवस के अवसर पर टाउन हॉल में आयोजित श्रमिक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांसद बस्तर दीपक बैज विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम की सभापति कविता साहू शामिल हुए एवं श्रमिकों को श्रमिक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी |

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कर्मकार श्रमिक संघ के द्वारा इस आयोजन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया की 1 मई 1886 को अमेरिका में आंदोलन की शुरूआत हुई थी। इस आंदोलन में अमेरिका के मजदूर सड़कों पर आ गए थे और वो अपने हक के लिए आवाज बुलंद करने लगे। इस तरह के आंदोलन का कारण था काम के घंटे क्योंकि मजदूरों से दिन के 15-15 घंटे काम लिया जाता था। आंदोलन के बीच में मजदूरों पर पुलिस ने गोली चला दी और कई मजदूरों की जान चली गई। वहीं 100 से ज्यादा श्रमिक घायल हो गए। इस आंदोलन के तीन साल बाद 1889 में अंतरराष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन की बैठक हुई। जिसमे तय हुआ कि हर मजदूर से केवल दिन के 8 घंटे ही काम लिया जाएगा तब से 1 मई को श्रमिक दिवस का आयोजन किया जा रहा है |

इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज ने कहा की श्रमिकों के हाथों में वह ताकत है जो फौलाद को भी पिघला कर आकार दे देता है आज हमारे जीवन में जो भी सुख सुविधा उपलब्ध है उसे बनाने में श्रमिकों का हाथ है विकास की प्रथम कड़ी मेहनतकश मजदूर होता है श्रम शक्ति के बिना विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है |

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा मुझे श्रम विभाग के संसदीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है अतः मेरा दायित्व है की श्रमिकों को मिलने वाली लाभ श्रमिकों को उपलब्ध हो उन्होंने कहा की पिछली सरकार में श्रमिकों को केवल एक टिफिन बॉक्स दे दिया जाता था पर हमारी सरकार बनने के बाद से श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई है श्रमिक संगठनों का भी दायित्व है की वे श्रमिकों को उनका हक दिलाने के लिए लगातार कार्य करें |

इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफीरा साहू नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू पार्षद बलराम यादव, कमलेश पाठक, दयाराम कश्यप, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, सांसद सोशल मीडिया प्रतिनिधि अनुराग महतो,सादाब अहमद, वरिष्ठ नेता एस नीला, श्रमिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रघुनाथ नागेश, महासचिव शिव शंकर, कोषाध्यक्ष सी आर बघेल,सुमनी ठाकुर,तातीराम जी,फागू राम,बुदरी बाई, ईश्वर मंडावी,सनत पाण्डे,बलदेव मौर्य समेत बड़ी संख्या में श्रमिक एवं श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे |