सांसद,विधायक व जनपद अध्यक्ष हुए पंडरीपानी युवोदय खेल मंडई एवं विशेष जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल…

0
107

शिविर में जनता की समस्याओं के निवारण के साथ सांसद विधायक व जनपद अध्यक्ष ने दी करोड़ों के पेय जल आपूर्ति सहित 6 विकास कार्यों की सौगात…

सांसद दीपक बैज व जनपद अध्यक्ष अनीता पोयाम के हाथों हितग्राहियों को मिला वन अधिकार पुस्तिका पत्र…

जगदलपुर अनुभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरीपानी में युवा खेल मंडई एवं विशेष जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया जहां मुख्य रूप से बस्तर सांसद दीपक बैज,संसदीय सचिव व विधायक जगदलपुर रेखचन्द जैन,जनपद अध्यक्ष अनीता पोयाम,जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास,एस डी एम दिनेश नाग,तहसीलदार पुष्पराज पात्रा की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस शिविर में कुल 488 आवेदन प्राप्त हुए मौके पर स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों के द्वारा 173 लोगो का बीपी शुगर एवं अन्य जांच किया गया 63 लोगों को वन अधिकार पुस्तिका पत्र वितरण किया गया।

साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायत पंडरीपानी 1 व 2, बिरिंगपाल,कुम्हरावंड,मिचनार,जाटम,परपा व सरगीपाल में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया जो इस प्रकार है।

जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत रिट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना अंडर कुम्हरावंड मल्टी विलेज स्कीम के तहत ग्राम पंचायत पंडरीपानी 1 लागत 53.09 लाख रुपए,पंडरीपानी 2 लागत 129.25 लाख रुपए,बीरिंगपाल लागत 82.21 लाख रुपए, कुम्हरावंड लागत 58.31 लाख रुपए,जाटम लागत 49.97 लाख रुपए,नियानार लागत 57.85 लाख रुपए,सरगीपाल लागत 87.31 लाख रुपए,परपा लागत 86.01 लाख रुपए से घर घर तक पेयजल आपूर्ति किया जाएगा। साथ ही ग्राम पंचायत पंडरीपानी 1 में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग 15 वित्त आयोग जनपद निधि अंतर्गत सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य लागत 4.00लाख रुपये,सीसी नाली निर्माण कार्य हाईवे रोड से पोगा घर तक 300 मीटर निर्माण कार्य लागत 6.00 लाख रुपए,सीसी सड़क निर्माण कार्य सहदेव घर से मुख्य सड़क तक 70 मीटर लागत 2.75 लाख रुपये, सीसी सड़क निर्माण कार्य माध्यमिक शाला भवन से दबको घर तक 67 मीटर लागत 2.75 लाख रुपए, रनिंग वाटर सप्लाई प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला कुम्हरावंड लागत 1.56 लाख रुपए,शेड निर्माण कार्य ग्राम पंचायत परपा लागत 1 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन सांसद,विधायक सहित जनपद अध्यक्ष द्वारा किया गया।

शिविर के दौरान उद्बोधन में सांसद दीपक बैज ने कहा यह शिविर शासन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो की जनता से जुड़ा हुआ है जहां शिविर के माध्यम से सभी विभाग के अधिकारी एक जगह में आपको मिल जाते है जिससे की आप सभी लोगो को शिकायत व अपनी परेशानियों से अवगत कराने में ऑफिस के चक्कर ना लगाना पड़े। हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार में गांव के गलियों एवं अंतिम घरों तक 108 व 112 पहुंच सके ऐसा विकास किया जाएगा ताकि हमारे ग्रामीणांचलों के आदिवासियों भाइयों को कोई परेशानी ना हों। निश्चित रूप से इस शिविर में किसी भी प्रकार की ढील व लापरवाही बरतने वाले पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।इस शिविर के दौरान जिला पंचायत सदस्य धरमूराम मंडावी,सरपंच ग्राम पंचायत जाटम बसंती मंडावी, सरपंच ग्राम पंचायत पंडरीपानी पार्वती, सरपंच ग्राम पंचायत परपा सोनादाई, सरपंच ग्राम पंचायत कुम्हरावंड दशमी बेलसरिया, उप सरपंच जया जोशी, सोवेंद्र सिंह ठाकुर,अमानू नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण,अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।