ससंदीय सचिव रेखचंद जैन ने भैरमगंज हाई स्कूल में 73.73 लाख के भवन का लोकार्पण किया

0
87

विभिन्न स्कूलों में सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत 91 साइकिल का वितरण किया

विभिन्न स्कूलों में स्कूल ड्रेस,पाठ्य पुस्तकें एवं सूखा राशन वितरण किया

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आसना,तुरेनार एवं शहर के पनारापारा एवं भैरमगंज स्कूलो में सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरण किया आसना में 18 छात्राओं को,तुरेनार में 35 छात्राओं को पनारापारा में 15 छात्राओं को एवं भैरमगंज स्कूल में 23 छात्राओं को साइकिल वितरण किया इस अवसर पर छात्र छात्राओं को स्कूली ड्रेस , पाठ्य पुस्तकें एवं सूखा राशन का भी वितरण किया गया वहीं भैरमगंज हाई स्कूल में 73.73 लाख रुपए की लागत से निर्मित भवन का लोकार्पण किया गया |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में गढबो नवा छत्तीसगढ़ के अनूरूप अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं गरीब एवं पिछड़े वर्ग के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षा के लिए 50 और स्वामी आत्मानंद स्कूल की स्थापना इस शैक्षणिक सत्र में आरंभ करने का निर्णय लिया गया है उन्होंने तुरेनार ,पनारापारा एवं भैरमगंज हाई स्कूल को हायर सेकेण्डरी स्कूलों में उन्नयन करने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से चर्चा करने का आश्वासन दिया तथा स्कूली बच्चों के मध्य आपसी प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने एवं शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के उद्देश्य से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के जो बच्चे 10 वीं एवं 12 वीं में छत्तीसगढ़ के प्रावीण्य सुची में आएंगे उन्हें 51 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की इस अवसर पर उन्होंने शाला विकास समिति एवं प्राचार्यों एवं शिक्षकों को आपसी सहमति से स्कूलों में सुविधाओं के विस्तार करने को कहा तथा इस हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भरद्वाज बीआरसी गरुण मिश्रा आसना सरपंच प्रवीण देहारी प्राचार्य रमेश उपाध्याय विमल जैन सुरेश पानी ग्राही जोगेंद्र डीडी पाणिग्रही शाला विकास समिति अध्यक्ष पनारापारा प्राचार्य श्रीमतीखोजेन खलको, जीवन बघेल अध्यक्ष शाला विकास समिति , सदस्य दुर्जन बघेल, सरिता तिवारी, सुनील मेश्राम, शिवानी महंत, भैरम गंज शाला विकास समिति अध्यक्ष प्रशांत दुबे, रिटायर शिक्षक बी डी मिश्रा, प्राचार्य जे के चग्गर, कमल यादव ताहिर खान, अफजल अली समेत शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय एवं इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह एवं शिक्षक शिक्षिकाओं समेत छात्र छात्राएं उपस्थित रहे |