- नक्सलियों ने कर दी थी बीजापुर जिले के भाजपा नेता कैलाश नाग की हत्या
जगदलपुर उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा रविवार को बस्तर संभाग के बीजापुर जिला पहुंचे। वहां उन्होंने दिवंगत भाजपा नेता कैलाश नाग के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की। कैलाश नाग के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधया।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कैलाश नाग के परिजनों को भरोसा दिलाया कि दुख कि इस घड़ी में राज्य सरकार और पूरा भाजपा संगठन नाग परिवार के साथ है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, संगठन महामंत्री पवन साय, वन मंत्री केदार कश्यप व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने भी स्व. कैलाश नाग को श्रद्धांजलि दी तथा दुखी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। ज्ञात हो कि चार दिन पहले जांगला निवासी कैलाश नाग की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बीजापुर जिले में एक सप्ताह के भीतर दो भाजपा नेताओं की हत्या नक्सली कर चुके हैं। इससे पहले 2 मार्च को भाजपाई जनपद सदस्य तिरुपति कटला की नक्सलियों ने हत्या की थी। बीजापुर जिले के भाजपा नेता कैलाश नाग की हत्या जांगला थाना क्षेत्र के कोटमेटा गांव में की गई। गांव में जारी तालाब निर्माण का कार्य में कैलाश नाग की जेसीबी भी लगी हुई है। कैलाश नाग उस तालाब के कार्य स्थल पर मौजूद थे। उसी दौरान वहां पहुंचे सशस्त्र नक्सलियों ने कैलाश नाग को गोलियों से भून डाला था। तालाब निर्माण कार्य में में लगे कैलाश नाग के जेसीबी वाहन को भी नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया था। इससे पहले 2 मार्च को बीजापुर जिले के ग्राम तोयनार में भाजपा नेता एवं जनपद सदस्य तिरुपति कटला की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई थी। उस समय तिरुपति कटला एक विवाह समारोह में गए हुए थे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई छेड़ रखी है। इससे नक्सली बौखला गए हैं और लगातार भाजपा नेताओं को निशाना बना रहे हैं। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की पैठ बढ़ती जा रही है। सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा जिलों के धुर नक्सल प्रभावित गांवों में भी सुरक्षा बल कैंप स्थापित कर ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की जमीनी पहल कर रहे हैं। हाल ही में सुकमा जिले के एक बड़े नक्सली नेता के गृहग्राम के 40 युवाओं को छत्तीसगढ़ के विकास से रूबरू कराने के लिए शासन की पहल पर रायपुर भ्रमण के लिए ले जाया गया था। शासन की इस पहल से युवाओं का ह्रदय परिवर्तन हो रहा है और वे नक्सलियों के दुष्प्रचार से विमुख होने लगे हैं। यह बात नक्सलियों को नागवार गुजर रही है और वे भाजपा नेताओं की टारगेट किलिंग कर रहे हैं।