दल्लीराजहरा – लौह अयस्क खदान समूह ने लगातार सातवीं बार जीता राजभाषा वैजयंती पुरस्कार भिलाई इस्पात संयंत्र की राजभाषा विभाग द्वारा संयत्र में बेहतर हिन्दी में कार्यकाज करने हेतु सबसे प्रतिष्ठित “मुख्य कार्यपालक राजभाषा वैजयंती पुस्कार” दिया जाता है | 22 सितम्बर को आयोजित वार्षिक समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री अनिबर्ण दास गुप्ता, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, भिलाई के कर कमलों द्वारा राजभाषा विभाग, राजहरा को प्रदान किया गया | लौह अयस्क समूह, राजहरा लगातार सातवीं बार इस पुरुस्कार को प्राप्त करने में सफल रहा है | साथ ही साथ संयंत्र में हिंदी प्रयोग वृद्धि में उल्लेखनीय एवं नेतृत्वकारी भूमिका के लिए संयंत्र प्रबंधन ने ‘सर्वश्रेष्ठ हिंदी समन्वय अधिकारी – 2020 सम्मान’ से पहली बार खदान क्षेत्र के श्री शमशाद रजा हिन्दी समन्वय अधिकारी राजहरा को सम्मानित किया गया ।
मुख्य महाप्रबंधक, लौह अयस्क समूह श्री तपन सूत्रधार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए राजभाषा विभाग के कोविड महामारी के इस परिस्थिति में भी पखवाड़े की विभिन कार्यक्रमों के सफल आयोजन को सामाजिक दूरी का पालन कर तथा ऑनलाइन पद्धति द्वारा किये जाने की सहारना की |
राजभाषा माह के पखवाड़े के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता में श्री अमित सिन्हा, श्री ईश्वर लाल डडसेना तथा श्री राम कपरे, काव्य लेखन में श्री अमित दुबे, श्री आनंद कुमार तथा श्री घनश्याम पार्कर, तथा क्विज़ प्रतियोगिता में विनीत सिन्हा, श्याम गंगाधर तथा नागेश जैन विजयी हुए |