ज्ञात हो कि बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में आज पर्यान्त तक खेल अकादमी का गठन नहीं हो पाया है। जिसके कारण संभाग के कई खेलों के होनहार खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने से वंचित रहना पड़ रहा है। बस्तर संभाग में खेल अकादमी खोले जाने से बस्तर के युवाओं को अपने खेल को अच्छे से प्रदर्शित कर बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला दिखाने का मौका मिलेगा। वर्तमान में जगदलपुर में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान का निर्माण भी हो रहा है जिसके कारण जल्द से जल्द खेल अकादमी खोला जाना आवश्यक है साथ ही बस्तर संभाग के बी.पी.ई.डी. पाठ्यक्रम खोला जाना आवश्यक है बी.पी.ई.डी पाठ्यक्रम खोले जाने खेलकूद के क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्राप्त होगा इस हेतु युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव व सांसद प्रतिनिधि जिला बस्तर सुशील मौर्य ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांग रखी |
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव व सांसद प्रतिनिधि बस्तर जिला सुशील मौर्य ने...