इनर व्हील क्लब के शिविर में 240 लोगों की शुगर व बीपी जांच

0
39
  •  नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए की गई पहल

जगदलपुर इनर व्हील क्लब ऑफ जगदलपुर द्वारा नगर के शहीद पार्क के सामने शनिवार को बीपी शुगर जांच शिविर लगाया गया। आम लोगों को डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के पति जागरूक करने के लिए इनर व्हील क्लब ने यह पहल की थी। आजाद डायग्नोस्टिक सेंटर के सौजन्य से प्रीति आजाद की उपस्थिति में नागरिकों को डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के प्रति सजग किया गया। इनर व्हील क्लब ऑफ जगदलपुर की अध्यक्ष ममता राणा ने बताया कि शिविर में 240 व्यक्तियों ने अपने ब्लड प्रेशर, डायबिटीज की जांच करवाई।

बहुत से व्यक्तियों को यह पता भी नहीं था कि उन्हें डायबीटीज है। उन्हें शिविर में ही इसके बारे में पता चला। कुछ व्यक्तियों का ब्लड शुगर बहुत ही अधिक था जिसकी उन्हें जानकारी नहीं थी। कुछ व्यक्ति ऐसे भी थे जिन्हें पता था कि उन्हें बीपी और शुगर है पर कोई तकलीफ नहीं होने या जांच कराने पर नॉर्मल आने पर वे दवाई लेना बंद कर चुके थे। प्रीति आजाद ने कहा कि बीपी और शुगर की रेगुलर जांच कराएं। भारत में बड़ी संख्या में लोग शुगर से ग्रसित हैं, पर उन्हें पता ही नहीं होता। क्योंकि वे जांच नहीं करवाते। 40 वर्ष और ऊपर के सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से 6 महीने या साल में कम से कम एकबार बीपी और शुगर की जांच करवानी चाहिए। शिविर में मुख्य रूप से इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष उषा गोंदी, पूर्व अध्यक्ष अरुणा जोबनपुत्रा, लाइबा चामड़िया, अमितेश, उर्मिला सहित इनर व्हील की सदस्य एवं डॉक्टर उपस्थित थे।