साढ़े तीन लाख के गांजा के साथ मप्र का युवक गिरफ्तार

0
17
  • स्कूटी से तस्करी करते पकड़ा गया युवक

नगरनार मध्यप्रदेश के एक युवक को गांजा की तस्करी करते नगरनार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से साढ़े तीन लाख रू. मूल्य का 35 किलोग्राम गांजा और एक बिना नंबर प्लेट की नई स्कूटी की बरामद की गई है। 24 वर्षीय आरोपी अमन गुप्ता पिता नारायण गुप्ता वार्ड 8 आदर्श मार्ग अनूपपुर मध्यप्रदेश का निवासी है।
बस्तर के उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में गांजा की तस्करी व बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह मामला पकड़ा गया। 29 दिसंबर को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्कूटी में गांजा रखकर ओड़िशा से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहा है। सूचना पर ग्राम धनपूंजी फॉरेस्ट नाका के पास घेराबंदी कर आरोपी अमन गुप्ता को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 35 किलो गांजा एवं बिना नंबर वाली नई स्कूटी, नकद रकम 500 रू. व एक नग मोबाइल फोन बरामद हुए। सामान जप्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध सदर कायम किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जगदलपुर न्यायालय में पेश किया गया।आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक शिवानंद सिंह, उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर व रनेश सेठिया, सहायक उप निरीक्षक सतीश तिवारी, प्रधान आरक्षक अहिलेश नाग, डीएसएफ आरक्षक जोगेश्वर कश्यप, आरक्षक चंद्रकुमार व सैनिक सत्यनारायण का योगदान रहा।