राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हुआ..

0
91

ग्राम पंचायत कविआसना में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शा उ मा वि घाटलोहंगा द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन दिनांक 10 जनवरी 2022 को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच तातीराम, अध्यक्ष ए. आर. नोन्हारे प्राचार्य , एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में टी. महेश मैनेजर आदित्य बिरला लाइफ इंशयोरेंस समूह जगदलपुर द्वारा किया गया, गांव के सभी पंचगण सभी शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताऔर ग्रामीण उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन लेबोराम और मरियम द्वारा किया गया |

दिनांक 04 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में योग सीखा गया त्रिवेणी कश्यप एवं डी. एल. पटेल जी से, परियोजना कार्य अंतर्गत 03 सोखता गड्ढा,1नाडेप,1सांस्कृतिक मंच का निर्माण किया गया एवं ग्राम में साफ सफाई की गयी, बौद्धिक सत्र अंतर्गत यातायात के नियमों की कौशलेश देवांगन द्वारा सीखा गया, आर्मी भर्ती प्रक्रिया को सूबेदार जय प्रकाश मिश्रा रिटायर्ड द्वारा बताया गया, मोहन नायक एस डी ओ वनक्षेत्र बस्तर द्वारा वनों सेहोने वाले लाभ को बताया गया, शिविर में 08 जनवरी को टीकाकरण कराया गया जिसमें 50 शिविरार्थी,07 ग्रामीणों का टीकाकरण अशोक सिंह सुपरवाइजर के नेतृत्व में किया गया,09 जनवरी को सभी छात्रों द्वारा अपने शिविर अनुभव ग्रामीणों के समक्ष साझा किये गये |

दिनांक 10 को समापन अवसर पर सरपंच द्वारा सभी को प्रमाण पत्र एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु स्मृति चिन्ह वितरित किये गये, प्राचार्य द्वारा शिविर के सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर बधाई दिया गया, विशिष्ट अतिथि टी. महेश द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना को अपने शब्दों में राष्ट्र की सेवा योजना बनाकर करना बताया उन्होंने कहा की हम सभी को यदि राष्ट्र की सेवा करनी है तो हमें अपने आप को इनकम टैक्स पेयर की श्रेणी में लाना होगा, सरपंच तातीराम द्वारा पुनः एक बार और कैंप लगाने कहा गया ग्राम पंचायत सचिव पीला सिंह द्वारा सभी प्रकार का सहयोग किया गया अंत में ग्राम पंचायत की ओर से कार्यक्रम अधिकारी लिलेश देवांगन, एवं स्वयंसेवकों हेतु स्मृति चिन्ह प्रदाय किया गया अंत में रासेयो धव्ज को निकाल कर मुख्य अतिथि द्वारा प्राचार्य को सौंपा गया और प्राचार्य द्वारा पुनः कार्यक्रम अधिकारी को धव्ज सौंपा गया अंत में सभी अतिथियों को समय देने हेतु आभार दिया गया एवं शिविर हेतु सहयोगी सभी ग्रामवासियो एवं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद दिया गया, शिविर के विधिवत समापन की घोषणा ठाकुर जी वरिष्ठ ग्रामीण द्वारा किया गया सभी अतिथियों हेतु भोजन की व्यवस्था किया गया तत्पश्चात सभी स्वयंसेवक अपने घरों को लौट गये।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg