देशी मदिरा प्लेन शराब पौवा 50 नग 9000 ML कीमती 4000/रुपये ।
परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो HF Deluxe लाल काला रंग का कमाल CG-24-N-5194 जप्त कीमती 30000/रूपये कल जुमला कीमती 34000/रूपये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश प्राप्त कर टीम तैयार कर जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब के मुहिम में आज दिनांक 12.06.2021 को अवैध शराब परिवहन करते देशी प्लेन मदिरा 50 पौवा शराब कुल जुमला 9000 ML कीमती 4000/ रूपये जप्त एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल HF Deluxe लाल काला रंग का कमांक CG-24-N-5194 जप्त पुरानी कीमती करीबन 30000/रूपये कुल जुमला कीमती 34000/रूपये को जप्त करने में सफलता मिली।
दिनांक 12.06.2021 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक मोटर सायकल में एक काला रंग के बैग में अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर आमदी से मशरूम फार्म हाउस देवकोट की ओर आ रहे है। कि सूचना पर चौकी कंवर पुलिस स्टाफ मौके पर पहुचकर रेड कार्यवाही कर एक काले लाल रंग की एच एफ डिलक्स मोटर सायकल क0 CG 24 N 5194 को रोक कर चेकिंग करने पर मोटर सायकल के पीछे बैठे व्यक्ति एक काला रंग के बैग में अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकडा गया। जिन्हे पकडकर पूछताछ करने पर मोटर सायकल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम अश्वनी कुमार साहू पिता नंद कुमार साहू उम्र 36 वर्ष साकिन निपानी थाना बालोद तथा मो0सा0 के पीछे एक काला रंग के बैग में अवैध रूप से शराब रखकर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जीवन लाल बांधे पिता मनराखन लाल बांधे उम्र 42 वर्ष साकिन निपानी थाना बालोद जिला बालोद (छ.ग.) का होना बताया तलाशी लेने पर मोटर सायकल के पीछे बैठे जीवन लाल बांधे पिता मनराखन लाल बांधे उम्र 42 वर्ष साकिन निपानी थाना बालोद जिला बालोद (छ.ग.) के कब्जे से एक काला रंग के बैग में 50 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक शीशी में 180 ML भरी हुई कुल जुमला 9000 ML कीमती 4000/ रूपये बरामद होने पर आरोपीयो के कब्जे से 50 पौवा देशी प्लेन शराब कुल जुमला 9,000 ML कीमती 4000/ रूपये एवं मो0सा0 एच एफ डिलक्स मोटर सायकल कo CG 24 N 5194 कीमती 30,000/रूपये कुल जुमला 34000/रूपये को जप्त किया गया।
प्रकरण में आरोपियों 1. अश्वनी कुमार साहू 2. जीवन लाल बांधे के विरूध्द चौकी कंवर थाना गुरूर में अपराध कमांक 180/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में उप.निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, सउनि अनित राम यादव, प्र.आ. 214 श्रीराम उईके आर. 85 सुनील बघेल, आर. 388 जयप्रकाश चेलक का सराहनीय योगदान रहा।