फेडरेशन ब्लॉक-मानपुर ने ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन कर विकासखण्ड शिक्षाधिकारी को समस्याओं को हल करने किया बातचीत : यशवंत देशमुख ब्लॉक अध्यक्ष

0
446

23 जनवरी 2021 को जिला स्तरीय पारिवारिक मिलन समारोह व 110 सदस्यों का होगा सम्मान: शंकर साहू जिलाध्यक्ष

फेडरेशन समाचार-मानपुर//-
“””””””””””””””””””””””””””””””””
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक की फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष- शंकर साहू व मानपुर के ब्लॉक अध्यक्ष- यशवंत देशमुख ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी-मानपुर को 09 सूत्रीय समस्याओं को हल कर ब्लॉक अध्यक्ष मानपुर को 03 दिवस के भीतर सत्यापित प्रतिलिपि के साथ संपूर्ण जानकारी देने की बात विकासखंड शिक्षाधिकारी व प्रतिनिधिमंडल के बीच सहमति बनी।

फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष-शंकर साहू,जिला उपाध्यक्ष-कुशल हदगिया व ब्लॉक अध्यक्ष-यशवंत देशमुख ने बताया कि 09 सूत्रीय मांग निम्नानुसार है-

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

➡️01. सेवा पुस्तिका का संधारण व द्वितीय प्रति का संधारण अविलंब शिविर लगाकर किया जावे।

➡️02. सी. पी.एफ. कटौती की पासबुक का संधारण किया जावे।

➡️03. बैंक लोन संबंधी प्रकरणों का अविलंब कार्यालय से निपटान किया जावे,ताकि लोन लेने में होने वाली दिक्कतों से निजात मिल सकें।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

➡️04. सर्व शिक्षा अभियान की 2011 से लंबित एरियर्स तथा डी.ए. एरियर्स राशि की भुगतान किया जावे।

➡️05. समान पद से समान पद व निम्न पद से उच्च पद की एरियर्स राशि का भुगतान अविलंब किया जावे।

➡️06. अनुकंपा नियुक्ति के साथ अन्य प्रकार की समस्त देय राशि की प्रकरणो को तत्काल जिला कार्यालय भेजकर हल किया जावे,जिस पर विकासखंड शिक्षाधिकारी ने जानकारी दिया कि समस्त अनुकंपा नियुक्ति वालों को नियुक्ति प्रदान किया जा चुका है।

➡️07. मेडिकल व प्रसूति अवकाश की भुगतान की बात पर सभी प्रकरणों का हल हो जाना विकासखंड शिक्षाधिकारी द्वारा बताया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

➡️08. उच्च परीक्षा/कार्योत्तर अनुमति जिला कार्यालय से लंबित होना बताया गया।

➡️09. समयमान वेतनमान की एरियर्स की भुगतान अविलंब किया जावे।

➡️10. प्रत्येक माह वेतन पर्ची संकुल के माध्यम से वितरित किया जावे।

जिलाध्यक्ष-शंकर साहू व ब्लॉक उपाध्यक्ष-नवीन ठाकुर ने आगामी 23 जनवरी 2021 को बालाजी ड्रीम सिटी-सोमनी,राजनांदगांव में भव्य पारिवारिक मिलन समारोह तथा 110 फेडरेशन के सक्रिय कर्मयोध्दा सम्मान किया जाना है जिसकी जानकारी दिया गया तथा उक्त कार्यक्रम में मानपुर ब्लॉक से शत प्रतिशत उपस्थिति पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई-मानपुर के ब्लॉक स्तरीय बैठक व विकासखंड शिक्षाधिकारी से बातचीत करने के दौरान प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से राजनांदगांव फेडरेशन के जिलाध्यक्ष- शंकर साहू, ब्लॉक अध्यक्ष-मानपुर यशवंत देशमुख, जिला उपाध्यक्ष-कुशल कुमार हदगिया,जिला मीडिया प्रभारी-किशोर साहू,ब्लॉक उपाध्यक्ष-नवीन कुमार ठाकुर,ब्लॉक अध्यक्ष मोहला-सुनील शर्मा,जिला कार्यकारिणी सदस्य-संजीव कुमार साहू,ब्लॉक कोषाध्यक्ष-नरेंद्र कुमार मानिकपुरी,ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहला-श्रवण कुमार डहरे,संकुल प्रभारी-अश्वनी कुमार देशलहरे,ब्लॉक मानपुर के महामंत्री-तुकाराम साहू,ब्लॉक सदस्य-चुरामन साहू आदि उपस्थित थे।

उपरोक्त जानकारी मीडिया में नवीन ठाकुर ब्लॉक उपाध्यक्ष- मानपुर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-राजनांदगांव