जनहित पर कार्य करने के बजाय कांग्रेस अपने भवन निर्माण के कार्य मे व्यस्त हैं – कोमल हुपेंडी आप प्रदेश अध्यक्ष

0
176

जगदलपुर राजीव भवन विवाद पर हम न्यायालीन लड़ाई भी लड़ेंगे-घनश्याम चंद्रकार प्रदेश उपाध्यक्ष आप

कांग्रेस सत्ता के दम पर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर रही है व हमारे पदाधिकारीयो को गिरफ्तार करवा रही है – दीपक आरदे (आप जिला अध्यक्ष)

हमारे पास जमीन के सारे दस्तावेज है उपलब्ध है जिससे साबित होता है कि राजीव भवन का पार्किंग अवैध है-तरुणा बेदरकर जिला अध्यक्ष बस्तर

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4-1024x575.png

आम आदमी पार्टी ने आज विवेकानंद स्कूल की जमीन पर राजीव भवन की पार्किन बनाने के विरोध में एक जंगी प्रदर्शन किया यह प्रदर्शन सिरहासर चौक में हुआ जंहा से वे रैली निकाल कर कोंग्रेस भवन को घेरने जा रही थी जिसे भारी पुलिस बल के दम पर हाथा ग्राउंड के पास रोक दिया गया पुलिस को उन्हें रोकने के लिए भारी मसक्कत करनी पड़ी ।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि कोंग्रेस जन घोषणा पत्र के अनुसार व भाजपा के पन्द्रह वर्ष के कुशासन से त्रस्त थी इसलिए जनता ने सत्ता की चाबी कोंग्रेस को दी लेकिन अब जैसा भाजपा अपने शासन में करती थी वैसे ही अब कोंग्रेस कर रही है जन हित के कार्यो को दरकिनार कर यह सरकार अपने भव्य भवन निर्माण में व्यस्त है वह भी सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर यह कार्य को किया जा रहा है जो बिल्कुल भी उचित नही है हम इसके लिए आगे भी लड़ाई लड़ते रहंगे व सहयोग के लिए जनता के बीच भी जाएंगे।

This image has an empty alt attribute; its file name is bhupes-1024x512.jpg

प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चंद्रकार ने कहा कि इस लड़ाई को हम मैदान में तो लड़ रहे है लेकिन प्रदेश के कोंग्रेस की सरकार है और वह सत्ता के दम पर अधिकारियों के ऊपर दबाव बना रही है जिससे अधिकारी भी कुछ नही कर पा रहे है इसलिए हम न्यायालय की शरण मे जाएंगे जिसके लिए हमने लीगल सेल को सारे दस्तावेज दे दिए है और हमे माननीय न्यायालय से अब उम्मीद है।

दीपक आरदे जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के क्रांतिकारी साथियों को पुलिस प्रशासन कमजोर न समझे हम संविधान के अनुसार कार्य करने वाले लोग है और हम कोंग्रेसी व भाजपाई जैसे आंदोलन नही करते विरोध का अधिकार हमे हमारे संविधान ने दिया है जिस पर पुलिस पदाधिकारी को गिरफ्तार कर रही है यह सत्ता में बैठी कोंग्रेस की घबराहट है कि वे अपने मनमानी को रोकने के लिए हमारा मुँह बन्द करना चाहती है जो बेहद निन्दनीय है और जब जब इस तरह का कार्य स्थानीय पुलिस द्वारा किया जाएगा तब तब हम उन्हें आईना दिखाएंगे की आपकी इस कायराना हरकत को जन आंदोलन में स्थापित भी करेंगे ।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

जिला अध्यक्ष तरुणा ने कहा कि जो भी दस्तावेज की जांच करना चाहते है वो मुझे संपर्क कर सच्चाई का पता लगा सकते है कोंग्रेस इस पर अपना बयान दे रही है की उनके पास सारे दस्तावेज है लेकिन वे झूट बोल रहे है हम इस राजीव भवन के पार्किंग का निर्माण अवैध तरीके से किया गया है वँहा के स्थानीय जनता यह जानती है वह दबी जुबान से वो इसका विरोध भी कर रहे है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चंद्रकार,प्रदेश सह संगठन मंत्री देवलाल नरेटी, प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष पांडे ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष समीर खान,प्रदेश प्रवक्ता परवेज रजा, जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर, कोंडागाँव जिला अध्यक्ष चंद्रभान श्रीवास्तव, बालोद जिला अध्यक्ष दीपक आर्दे,बिशेसर सिन्हा,तेज राम,लक्मन सोनवानी,स्टेफन चेरियन,देवेंद्र देशमुख,शंकर बंजारे,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png