बालोद जिला की बड़ी घटना में गिधाली प्लांट निको कंपनी के ओवरलोड मालगाड़ी से गैंजी के एक ग्रामीण की मौत व मौत को छुपाने कर रहा था गुमराह,,गैंजी के ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन व कंपनी के बाहर घेराव की स्थिति में प्रशासन जागा अभी कंपनी द्वारा कुरचना रचकर लाश को प्रशासन के हाथो सौंपकर क्या जगजाहिर करना चाहता है व शासन प्रशासन की कार्यवाही क्या होगी व लगातार गिधाली प्लांट निको कंपनी की बेरहमी व दंश से क्षेत्र में मौत व लोगों के स्वास्थ्य व जिंदगी तर बदर हो रही है।