जगदलपुर नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनावों से पहले प्रदेश कांग्रेस की बड़ी बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में अभी चल रही है। कांग्रेस विधायको की बैठक ली जा रही है। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़, जरिता लैतफलांग, एस. संपत कुमार, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद हैं। 20 से अधिक विधायक बैठक में शामिल हुए हैं। चुनाव की रणनीति, प्रत्याशी चयन के मापदंड पर चर्चा हो रही है।