पिछड़ा वर्ग संभागीय महासम्मेलन के तैयारी में जुटे समाज के लोग, गांव गांव जाकर कर रहे प्रचार प्रसार

0
100

बस्तर ….छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के नेतृत्व में 03 अप्रैल को लालबाग जगदलपुर में आयोजित सर्व पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के तैयारी में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के पदाधिकारियों के साथ ही पिछड़ा वर्ग समाज के समाजिक व्यक्ति महासम्मेलन के सफलता के लिए दिन रात समाज के बीच पहुंच रहे हैं।बतादें कि सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के संभागीय सम्मेलन में स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंच रहे हैं जिनसे पिछड़ा वर्ग समाज सीधे अपने लंबित मांग 27% आरक्षण और पांचवी अनूसूची में शामिल करने की मांग करेगा।

सर्व पिछड़ा वर्ग समाज इससे पहले भी कांकेर और कोंडागांव जिला मुख्यालय में अपनी मांगो को पूरा करने रैली कर चुका है परंतु मांग पूरा नहीं होने पर इस बार संभागीय सम्मेलन के जरिये सीधे मुख्यमंत्री से आग्रह किया जाएगा।

घर घर दस्तक के साथ ही सोशलमीडिया के जरिये किया जा प्रचार

छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के जिला महासचिव मुकेश दिवान स्वयं भानपुरी क्षेत्र में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी लेकर ब्लॉक सरक्षंक मंगल सेठिया,गोलाचंद नायक, दिपक गुप्ता और ब्लॉक अध्यक्ष विदया सूर्यवंशी के साथ मिलकर टीम बनाये हुए हैं और अलग अलग गांवो में जाकर पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों तक पहुँच रहे हैं।मुकेश दिवान ने बताया कि जिला अध्यक्ष तरूण सिंह धाकड़ के सलाह से कम समय के होने के कारण अलग अलग टीम बनाकर पिछड़ा वर्ग समाज को कार्यक्रम सफलता के लिए जागरूक किया जा रहा है साथ ही सोशलमीडिया और मोबाइल संदेश के माध्यम से भी युवाओं तक पहुंच बनाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में कलार,राउत,पनारा,धाकड़,देवागंन समाज से मिलकर बात रखी जा रही है। एक दो दिन में गांव गांव में महासम्मेलन के निमंत्रण के लिए गाड़ी में माइक और पाम्पलेट बॉंटकर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया जाएगा क्योंकि कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में हमें 27% आरक्षण देने की बात कही थी परंतु सरकार बनने के इतने दिनों बाद भी हमारी जायज मांग पूरी नहीं हो सकी है परंतु आशा है सरकार हमारी मांगों को पूरा करेगी।