ऑक्सीजन व सीटी स्कैन मशीन की सुविधा तत्काल प्रभाव में बालोद में करें सरकार – राकेश यादव
सरकार मरीजों को व्यवस्था देने में असफल, ऑक्सीजन की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं सरकार – सुरेश निर्मलकर
भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल ने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कोरोना काल में प्रयत्नों मै कमी बताकर तत्काल प्रभाव में व्यवस्था को दुरुस्त करने कहां, भाजपा शहर मंडल ने शासन प्रशासन से निवेदन किया है बालोद में पर्याप्त व्यवस्था के लिए जो भी संसाधन लगे उसे दुरुस्त किया जाए ताकि आगे और हानि जनता को ना हो |
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कहा कि भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच मतभेद का खामियाजा भुगत रही है छत्तीसगढ़ की जनता पूरे छत्तीसगढ़ में अव्यवस्था का आलम है लोग अपनी जिंदगी बचाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं, बालोद जिला में डीएम का फंड है जिसका उपयोग कोरोना महामारी के लिए किया जाना चाहिए, विपक्ष अपनी भूमिका मजबूती से निभा रहा है मगर सरकार में बैठी अहंकारी सरकार अभी तक नींद में है जिसका खामियाजा पूरा छत्तीसगढ़ राज्य भोगा रहा है मैं बालोद की प्रबुद्ध जनता से निवेदन भी करता हूं कि मैं बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगाने के लिए आगे आए हैं और लोगों को भी प्रेरित करें,
भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल के अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने कहा कि बालोद में जिला चिकित्सालय हो या कोविड सेंटर सरकार व्यवस्था देने में नाकाम है बात ऑक्सीजन की हो या दवाइयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता की अस्पतालों में नहीं है, मैं सरकार से मांग करता हूं कि बालोद में वेंटिलेटर की सुविधा भी दी जाए, बालोद जिला अस्पताल में मृत शव को ले जाने के लिए 1 से 2 दिनों का इंतजार परिवार जनों को करना पड़ रहा है मैं इस अवसर पर बालोद के सभी समाज सेवी संगठनों का दानदाताओं का आभार करता हूं जिनके प्रयासों से बालोद की स्थिति में थोड़ी सुधार आती दिख रही है, परंतु यह सरकार जनता को भगवान के भरोसे छोड़ दी है |