HDFC BANK PARIVARTAN और वृत्ति संस्था द्वारा डोंडी ब्लॉक के ग्रामों में चुजों का वितरण किया

0
372

HDFC BANK PARIBARTAN और वृत्ति संस्था द्वारा डोंडी ब्लॉक के 5 ग्राम पंचायत कामता, नलकसा, मरकाटोला, लिमउडीह,चिहरो में पोल्ट्री फार्म यूनिट के तहत सभी पंचायतो में 10-10 किसानों को 100 चूजों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को मुर्गी पालन कैसे करना और वो इसके माध्यम से कैसे अपने आजीविका को सुधार कर सकते है और एक अच्छी आमदनी कमा सकते इस बातों को ध्यान में रखते हुए ग्रमीणों को HDFC BANK PARIVARTAN व VRUTTI संस्था द्वारा पांचो पंचायत में पोल्ट्री फार्म यूनिट दिया गया जिसमें संस्था द्वारा किसानों को चूजों के साथ साथ ड्रिंकर फिडर व चूजों के शुरुआती दौर से लेकर अंत तक

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-692x1024.jpg

का सम्पूर्ण दानों की व्यवस्था संस्था द्वारा दिया गया। जिसमे एग्रीकल्चर एक्सपर्ट राहुल राजपूत जी व सहयोगी प्रवीण साहू जी के माध्यम से किसानों पोल्ट्री यूनिट की महत्व को उसकी उपयोगिता किसानों को बताया और कैसे हम इस पोल्ट्री यूनिट के माध्यम अपने आजिविका में परिवर्तन कर सकते एक अच्छी आमदनी ले सकते इन सब बातों को किसानों के साथ मिलकर साझा किया। जिसमे मुख्य रूप से वृत्ति संस्था के प्रमुख ज्ञानदास जी व एग्रीबिजनेस मैनेंजर स्वाधीन स्वाइ,विलेज कोऑर्डिनेटर डॉली कचलामे, सोनल सोनी, उमाशंकर, गोमती नागवंशी, खिलेंद्र कुमार उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is mathur-cine.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png