पुलिस विभाग के द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता का किया आयोजन

0
70

वॉलीबॉल में ग्रामीणों की टीम ने एसडीएम की टीम को हराया

बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चपका में हेलो जिंदगी के बैनर तले पुलिस थाना भानपुरी एसडीओपी घनश्याम कामड़े के सहयोग से नशा के खिलाफ विशेष आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व बस्तर नंद कुमार चौबे ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों एवं ग्रामीण जनो का हौसला बढ़ाया।इस आयोजन का मुख्य आकर्षण बालिका क्रिकेट स्पर्धा तथा कर्मचारियों एवं ग्रामीणों के बीच वॉलीबॉल का मैच रही।बालिका क्रिकेट में हाई स्कूल खोरखोसा तथा वॉलीबॉल में ग्रामीणों की टीम विजेता बनी।

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद एसडीओपी बस्तर , एसडीएम बस्तर एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बच्चों को नशा के खिलाफ लड़ने की समझाइश दी गई।

मैराथन दौड़ की विजेता शा हाई स्कूल की छात्रा कु सुहासिनी बनी।

एसडीएम बस्तर नंद कुमार चौबे, तहसीलदार, कमल किशोर साहू, एसडीओपी घनश्याम कामड़े , भानपुरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र जैन ,सरपंच जोगी राम कश्यप सोनारपाल सरपंच श्यामा ध्रुव ,राजेश नेताम,चित्रसेन साहू,जनप्रतिनिधि मोसू पांडे जी,बीरेंद्र पांडे , बली सिंह ठाकुर , बीईओ अरुण देवांगन जी, शैलेन्द्र तिवारी प्राचार्य लोकेश पांडे प्रेमनाथ कश्यप, चेतेन्द्र प्रसाद पाणिग्रही, शा हाई स्कूल एवं संकुल चपका के समस्त कर्मचारी,बच्चे एवं ग्रामीणजन उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन तिवारी ने किया।