पारिवारिक वाद-विवाद को लेकर बेटे ने लोहे के सब्बल से की पिता की हत्या

0
597

डौंडीलोहारा – डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में पारिवारिक वाद-विवाद लडाई-झगडा की बात पर लोहे के सब्बल से सिर व चेहरे पर हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला कर हत्या कर दिया है । घटना 27.12.2020 रात्रि 10.30 की है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

मृतक गैदलाल देवांगन का बड़ा बेटा अजय कुमार देवांगन 27 दिसम्बर की रात पारिवारिक वाद-विवाद लडाई-झगडा को लेकर अपने साथ लोहे का सब्बल लेकर आया और एक कमरे में अपने पिता से वाद-विवाद करने लगा और जब बात आगे बढ़ी अजय कुमार देवांगन ने अपने साथ लेकर आये लोहे के सब्बल से अपने पिता पर सिर व चेहरे पर प्राण घातक वार किया जिससे गैदलाल देवांगन खून से लथपथ वहीँ गिर पड़ा और वहां से निकल गया और जब छोटे भाई राजेश कुमार देवांगन ने अन्दर जाकर देखा तो उनका पिता खून से लथपथ पड़ा हुआ था मामला देख उसने तुरंत डौंडीलोहारा थाने में पूरी घटना की सुचना दी |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

सुचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी0आर0पोर्ते एवं नगर पुलिस अधीक्षक अब्दुल अलीम खान को अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ अधिकारिगणो के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पश्चात् प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु घटना स्थल ग्राम खैरीडीह हमराह स्टाफ के रवाना हुआ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं मृतक गैदलाल देवांगन के शव का निरीक्षण किया गया, मृतक का शव मकान के कमरे के अंदर पडा हुआ था व मृतक का खून फर्श पर फैला हुआ था, सिर व चेहरे पर धारदार हथियार के चोट के निशान थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 283/2020 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध आरोपी अजय कुमार

This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png

देवांगन पिता गैदलाल देवांगन उम्र 30 वर्ष साकिन खैरीडीह थाना डौंडीलोहारा जिला बालोद (छ0ग0 के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना आरोपी का पता तलाश किया गया जो घर पर ही मिला जिसे पूछताछ हेतु पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा परिवारिक लडाई-झगडा वाद-विवाद कि बात पर लोहे के सब्बल से अपने पिता के सिर व चेहरे में प्राण घातक हमला कर हत्या करना स्वीकार किया घटना में प्रयुक्त लोहे के सब्बल को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया हैं। आरोपी को दिनांक 28.12.2020 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।