जल्दी अमीर बनने का चस्का – यूट्यूब देख घर में ही छापने लगे नोट, कामयाबी मिली तो छापे लाखों के नोट, अब गए हवालात में

0
652

रायपुर/महासमुंद – अमीर बनने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते ऐसा ही एक मामला महासमुंद जिले का है जिसमे एक 21 साल के युवक ने कामधाम छोड़ यू-ट्यूब देख घर में ही नकली नोट छापने का काम शुरू कर दिया और कामयाबी मिली तो फिर आगे पीछे क्या देखना बस लग गए नोट छापने |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

प्राप्त जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के आरंग निवासी तेजेश्वर दास मानिकपुरी 21 वर्षीय ने यू-ट्यूब में देखा कि बिना कंप्यूटर किस प्रकार नोट छापा जा सकता है और फिर क्या था उसने कलर प्रिंटर, बॉन्ड पेपर लेकर एक 50 रुपये का नोट छाप कर देखा और उसे बाजार में चलाया और किसी को ज्यादा शक नहीं हुआ तो विश्वास बढ़ गया और देखते ही देखते लाखों के नकली नोट छाप लिए |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

जब इस धंधे में कामयाबी मिली तो उसने अपने अन्य दोस्तों को भी इस काम में शामिल कर लिया योगेन्द्र दास मानिकपुरी और रायपुर के अविनाश फुले | इस प्रकार उन्होंने नकली नोट खपाने बाज़ार में निकल पड़े |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

जल्दी अमीर बनने के लालच में तीनों युवकों ने इस नादानी को धंधा बना लिया। युवकों ने महासमुंद के कई हिस्सों में नकली नोट चलाने शुरू कर दिए। रविवार को भी नोटों का बड़ा बंडल लेकर इसे खपाने की ताक में थे कि तभी पुलिस को एक मुखबीर ने इनकी जानकारी दे दी। पुलिस ने इन्हें पकड़ा युवकों के पास से 2000, 500, 200, 100 और 20 रू. के नकली नोट मिले हैं। तीनों आरोपियों कुल 4,32,860 रुपये, एचपी कंपनी का कलर प्रिंटर, बॉन्ड पेपर, टेप, कलर पेन, इंक प्रिंटर , 3 नग मोबाइल मिले हैं।