जगदलपुर:-
खाता धारकों से अभद्र व्यवहार करते हुए भारतीय स्टेट बैंक बकावण्ड के अकाउंट केशियर
ज्ञात हो कि 24 12 2020 को मोहन जोशी ने एक चेक जमा करने गया हुआ था कैश काउंटर पर जाकर निवेदन किया गया यह चेक जमा होगा या नहीं उनके द्वारा ऊंची आवाज से कहा गया यह काउंटर है मोहन जोशी ने पूछा कि कहां जमा होगा तो उनके द्वारा फिर ऊंची आवाज में फिर कहा गया डब्बा में डालो फिर जोशी द्वारा कहां मैं कहां दे दूं तो फिर उनके द्वारा गुरा कर बोले वह काउंटर में ले जाओ इस प्रकार दूर व्यवहार खातेदारों से हो रहा है तो आम पब्लिक से कैसा व्यवहार किया जाता होगा जैसे बैंक के कर्मचारी अपने आप को यह समझते होंगे कि खातेदार का मजबूरी है जैसे खातेदारों पर हैसान कर रहे हैं।
आपको बता दें पिछले दिनों में तरुण पाण्डे, मनोज,तेजू जनपद अध्यक्ष रामानुजन आचर्य, पंचायत सचिवों भी जमकर आरोप लगाया जा रहा है।और इनके द्वारा दुर्व्यवहार मैं आपका नौकर नही हूं कहने की बात सामने आ रही है।इस बैंक के कर्मचारी से पूरा बकावंड ब्लाक तरसता है इन कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए।