बकावण्ड ब्लाक के पंचायत सचिव संघ ने लंबित मांग के समर्थन में रैली निकाल कर जनपद पंचायत सीईओ एवं तहसीलदार बकावण्ड को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।

0
371

जगदलपुर:-
बकावण्ड ब्लाक के पंचायत सचिव संघ ने लंबित मांग के समर्थन में दिनांक 24 /12/2020 को रैली निकाल कर जनपद पंचायत सीईओ एवं तहसीलदार बकावण्ड को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।आपको बता दें वहीं छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ की बैठक दिनांक 14/12 /2020 में लिए गए निर्णय अनुसार अगर हमारी लम्बित माँग 02 वर्ष पश्चात शिविलियन नही करने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त पंचायत सचिव अपनी लंबित मांगों के समर्थन में दिनांक 26/12 /2020 से जनपद मुख्यालय में काम बंद कलम बंद ह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं लंबित मांग नियमानुसार यह है 02 वर्ष की परीक्षा अवधी पश्चात शासकीयकरण कर्मचारी घोषित किया जाए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के पंचायत सचिव जो 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्य को जमीनी स्तर पर इमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए राज्य शासन एवं केंद्र सरकार के उन सेवाओं को लोकतंत्र के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं पंचायत सचिव के साथ नियुक्ति सभी कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मी को शासन द्वारा शासकीय करण कर दिया गया केवल पंचायत सचिव ही शासकीय करण से वंचित है पंचायत सचिवों को शासकीय करण करने हेतु प्रदेश के 65 विधायक गण द्वारा अनुशंसा पत्र शासन को प्रेषित किया जा चुका है पंचायत सचिव के कार्य को देखते हुए विधायकों के अनुशंसा पत्र को ध्यान में रखते हुए परिवीक्षा अवधि पश्चात 2 वर्ष शासकीय करण करने की अपील कर रहे हैं |

इस अवसर पर उपस्थित सचिव संघ ब्लाक अध्यक्ष प्रहलाद चन्द्राकर, प्रमुख सलाहकार जयदेव सिंह ठाकुर,उमेश सेठिया,मिडिया प्रभारी हेमंत सेठिया,संतोष सेठिया,सुन्दरनाथ चन्द्राकर, राजेश कुमार नाग,रमेश ठाकुर,सोनाधर कश्यप,जोगेश्वर पांडे,हर्षनाथ जोशी,राधेश्याम कौशिक,सकरु कश्यप,हेमलता मौर्य,रायबारी कश्यप,आदि सचिव मौजूद रहे।