विधानसभा आंदोलन समितियों के माध्यम से रोजगार सहित विभिन्न मुद्दों पर जनता की आवाज बुलंद करेगी आम आदमी पार्टी

0
867

विधानसभा आंदोलन समितियों के माध्यम से रोजगार सहित विभिन्न मुद्दों पर जनता की आवाज बुलंद करेगी आम आदमी पार्टी जिला बालोद–प्रदेश प्रवक्ता देवलाल नरेटी

वर्तमान जिला कमेटी भंग कर आम आदमी पार्टी की नई कमेटी बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी–दीपक आरदे आंदोलन प्रभारी

This image has an empty alt attribute; its file name is image-6.png

बालोद – आम आदमी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में विधानसभा आंदोलन समितियों द्वारा बालोद जिले के बालोद,गुंडरदेही व डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र के गांव स्तर रोजगार,सड़क,स्कूल,बिजली,पानी व किसानों की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करेगी।आप पार्टी के नेता घनश्याम चन्दाकर ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूरे होने को हैं,लेकिन सरकार अपने किए वादों को पूरा करने में असफल रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png

आप नेता कुशल कलिहारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी जमीनी स्तर से जनता की आवाज उठाएगी।कांग्रेस और भाजपा ने हमेशा प्रदेश की जनता को धोखा दिया है,इसलिए जनता की निगाहें आम आदमी पार्टी की तरफ टिकी है।दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में भी मजबूती से जनता की आवाज बनकर उभर चुकी है। दिल्ली की कामो से प्रभावित हो कर बोधन साहू ने पार्टी में जुड़ा वरिष्ठ नेता बालक साहू ने कहा कि पार्टी ने बताया कि बालोद जिले की जिला कमेटी को भंग कर दिया गया है।आगे नए सिरे से सक्रिय कार्यकर्ताओं को शामिल करते हुए नई कार्यकारिणी घोषित की जाएगी।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि जनहित के सभी मुद्दों पर सक्रियता के साथ आवाज बुलंद करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

इस मीटिग में हरेश चक्रधारी, काँकेर जिला अध्यक्ष दीपक आरदे, घनश्याम चन्द्रकर, बालक साहू, मधुसूदन साहू, कोमल साहू, दीपक साहू, कुशल कलिहारी, ओमनारायण ,भीष्मपितामह साहू, उमाशंकर साहू, शंकर बंजारे ,संतोस साहू, बोधन साहू, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे