स्कूलो में राजनेताओं के छाया चित्र सप्लाई के मामले का मास्टरमाइंड कौन ?

0
806

सूत्र कह रहे है अब भी मुख्य सूत्रधार कानून के शिकंजे से है बाहर

अमरेश झा

कोंडागांव:- यूं तो सरकार ने शिक्षा विभाग में ऐसी बहुत सी योजनाएं लाई हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई एवं उनका सर्वांगीण विकास हो सके और बच्चों का भविष्य सुधर सके, परंतु इन योजनाओं का आड़ लेकर कुछ राजनीतिक रसूखदार अपनी रोटी सेकने में लगे हुए हैं।

विदित हो कि कुछ माह पूर्व कोंडागांव जिले में प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलो में राजनेताओं के छाया चित्र सप्लाई के नाम पर लाखो रुपये की उगाही का एक मामला उजागर हुआ था जिनकी चर्चाओं का बाजार अत्यंत गर्म था, कोंडागांव के हर चौक चौराहों एवं चाय- पान की टपरियों पे प्रत्येक मुह में इस मामले की चर्चा होती रही है ऐसा कोई नहीं जो इस मामले से अनभिज्ञ रहा हो। इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने मुस्तेदी से दखल दिया था जिसपे पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अपनी कार्यवाही करते इस मामले पर शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों को न्यायिक हिरासत में भी लिया था जिसके बाद उनको हवालात की हवा भी खानी पड़ी थी। लेकिन सूत्र के अनुसार इस कांड के मास्टरमाइंड जिन्होंने इन फ़ोटो के सप्लाई का तानाबाना अधिकारियों संग मिलकर बुना था ,वे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं सूत्र की मानें तो कुछ राजनीतिक रसूखदार इसमें लिप्त है जिनका इस कांड में पूरा पूरा हाथ था वही इस मामले का भंडाफोड़ होने पर विभाग की काफी किरकिरी भी हुई थी लेकिन उक्त मामले के कुछ रसूखदार सप्लायर मास्टरमाइंड आज भी पुलिस के जांच के दायरे से बाहर घूम रहे हैं ,अगर उक्त मामले की सही तरीके से जांच नहीं हुई तो ये बचने में कामयाब भी रह जाएंगे। अब देखने वाली बात है कि उक्त मामले की बारीकी से जांच कर मामले के हर आरोपियों को शासकीय पैसों के दुरुपयोग के कूटरचना के लिए सज़ा मिल पाती है या ये रसूखदार अपने आप को कानून के शिकंजे से बचाने में कामयाब हो पाते हैं ।